जमुई : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई.
Advertisement
सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं को जल्द करें पूरा
जमुई : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना और पक्की नाली गली योजना में जिला का रैंकिंग नौवां है. इस […]
मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना और पक्की नाली गली योजना में जिला का रैंकिंग नौवां है. इस रैंकिंग में अपेक्षित सुधार करना है, इसके लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा हर घर नल का जल योजना में प्रगति लाएं.
मौके पर जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि 272 हर घर नल का जल योजना और 1400 पक्की नाली गली योजनाओं को पूरा कर लिया गया है. जिले के सभी पंचायतों के खाता में पक्की नाली गली योजना और हर घर नल का जल योजना का राशि स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 14 पंचायत में राशि का स्थानांतरण नहीं किया गया है. उन पंचायत के खाता में जल्द से जल्द राशि स्थानांतरित करें.कुछ पंचायत में ग्रामीण बैंक की त्रुटि के कारण राशि का स्थानांतरण नहीं हो पाया है .
इसलिए एक सप्ताह के अंदर राशि का स्थानांतरण बैंक में व्याप्त त्रुटि को दूर करके करना सुनिश्चित करें. शौचालय निर्माण योजना के तहत बचे हुए लाभुकों के खाता में राशि का स्थानांतरण करना सुनिश्चित करें और बचे हुए लाखों के घर में शौचालय बनाना सुनिश्चित करें .शौचालय की भुगतान की रैंकिंग में 14 नवंबर को होने वाली बैठक से पूर्व सुधार कर लें और 14 नवंबर को होने वाली बैठक से पूर्व सात निश्चय के सभी डाटा को अपडेट कर लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement