कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में सोमवार के दिन जुडीशियल मजिस्ट्रेट एवं ट्रेजरी ऑफिसर्स के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. घटना बाबत जुडीशियल मजिस्ट्रेट के बयान पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Advertisement
जुडीशियल मजिस्ट्रेट व ट्रेजरी ऑफिसर के बंद पड़े घर में दिनदहाड़े हो गयी चोरी
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में सोमवार के दिन जुडीशियल मजिस्ट्रेट एवं ट्रेजरी ऑफिसर्स के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट […]
चोरी कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर डॉग स्कावयड से भी सहायता ली गयी. फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची तथा घटना स्थल पर मौजूद फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गयी है.
घटना बाबत जुडीशियल मजिस्ट्रेट रेहान रजा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को वह कोर्ट चले गये थे. जब शाम को वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर में रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे. घर की स्थिति को देख साफ स्पष्ट हो गया कि घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
तदोपरांत जुडीशियल मजिस्ट्रेट श्री रेहान ने घटना की जानकारी कटिहार एसपी को दिया. सूचना मिलते ही एसपी ने कटिहार एसडीपीओ को घटना से अवगत कराया. चोरों ने जुडीशियल मैजिस्ट्रेट के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेजरी ऑफिसर संजय कुमार सिंह के आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ट्रेजरी ऑफिसर छठ पर्व को लेकर अपने गांव मुजफ्फरपुर गए थे. शाम को जब वह लौटे तो उनके खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था. घर में रखे सभी सामान बिखरे पड़े थे. गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था. ट्रेजरी ऑफिसर संजय सिंह एवं उनकी पत्नी ने बताया कि घर में रखें जेवरात एवं 12 से 15 हजार रुपये गायब हैं.
मामले की सूचना मिलते ही आसपास के अन्य न्यायाधीश एवं अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे. मामले की सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है.
जुडीशियल मजिस्ट्रेट श्री रेहान ने बताया कि उसके घर में 10 से 12 हजार रुपए नगद थे जो कि गायब है. कुछ आभुषण भी चोरी हुए है. बताते चलें कि ट्रेजरी ऑफिसर के आवास के बाहर होमगार्ड के जवान शंभू यादव पहरेदारी के लिए तैनात थे. लेकिन इनके रहने के बावजूद भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया. फिलहाल पुलिस शंभू यादव से पूछताछ कर रही है.
डॉग स्कॉवयड एवं फॉरेसिंक टीम की ली जा रही मदद : एसपी के निर्देश पर डॉग स्कॉवयड के साथ आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंच गये. श्री रेहान एवं संजय सिंह के आवास पर डॉग स्कावयड से सहायत ली गयी.
दोनों आवास में स्वायन दस्ता मौजूद पद चिह्न एवं कुछ गंध को सूघंते हुए आसपास काफी देर तक भटकता रहा. उसके बाद डॉग एक दिशा की ओर आगे बढ़ गया. घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची तथा घटना स्थल पर मौजूद फिंगर प्रिंट एवं फुट प्रिंट के नमूने लिये तथा जांच के लिए फॉरेसिंक लैब लेकर गये.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि घटना बाबत जुडीशियल मजिस्ट्रेट के बयान पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस चोरी कांड उद्भेदन को लेकर डॉग स्कावयड की मदद लिया गया. घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट एवं फुट प्रिंट भी लिये गये. ताकि पुलिस अपराधी तक शीघ्र अतिशीघ्र पहुंच पाये. पुलिस कुछ वांछितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement