कटिहार : शहर के दो नंबर कॉलोनी स्थित सन ऑफ इंडिया क्लब की और से इस वर्ष भी दुर्गापूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा कमेटी बेहतरीन पंडाल तैयार करने में लगी है. इस वर्ष यहां राजहंस मिलन पर आधारित पंडाल निर्माण किया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष बांसी दत्ता ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल में 18 लाख रुपये खर्च आयेंगे. इस खर्च में पंडाल, प्रतिमा, लाइटिंग सभी मिला कर खर्च होंगे.
Advertisement
सन ऑफ इंडिया क्लब में दिखेगा राजहंस मिलन पर पंडाल
कटिहार : शहर के दो नंबर कॉलोनी स्थित सन ऑफ इंडिया क्लब की और से इस वर्ष भी दुर्गापूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा कमेटी बेहतरीन पंडाल तैयार करने में लगी है. इस वर्ष यहां राजहंस मिलन पर आधारित पंडाल निर्माण किया जा रहा […]
पंडाल निर्माण को लेकर मेदनीपुर दीघा के 25 कारीगर एक सितंबर से पंडाल निर्माण कार्य लगे हुए हैं. अध्यक्ष बासी दत्ता ने बताया कि इस तरह का पंडाल कोलकाता के चंदन नगर में बनाया गया था. जिसे देखने के बाद यह मनसा जगी कि इस तरह का पंडाल अपने कटिहार की धरती पर भी बनाया जाय. पंडाल निर्माण के अलावा बेहतर लाइटिंग का सेटअप सिलीगुड़ी से मंगवाया जा रहा है. जो डेकोरेटर पप्पू चक्रवर्ती की देखरेख में हो रहा है.
पंडाल का निर्माण में बांस, बीट, लोहा फ्रेमिंग, कपड़ा, थर्माकोल, नेट, धागा आदि सामग्रियों से तैयार किया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि पांच पूजा तक पंडाल कार्य कंप्लीट कर लिये जायेंगे. जबकि श्रद्धालुओं के लिए छह पूजा से पंडाल का द्वार खोल दिया जायेगा. इस बार श्रद्धालुओं को पंडाल के नजरिये से राजहंस का परिवारिक मिलन दर्शाया जायेगा. जिसमें बच्चे के प्रति मां का प्रेम कितना होता है. इस पंडाल में श्रद्धालु देख सकेंगे.
1962 में हुआ क्लब का गठन : सन ऑफ इंडिया क्लब की स्थापना 1962 से की गयी है. तभी से क्लब सदस्यों की और से भव्य पंडाल निर्माण कर लगातार पूजा करते आ रहे हैं. अब तक क्लब की और से एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल निर्माण किये गये हैं. एक वर्ष यहां पर काजू बादाम से पंडाल निर्माण किया गया था. नारियल की रस्सी से पंडाल बनाया जा चुका है. अक्षरधाम मंदिर तथा थम्सअप बोतल के ढक्कन से भी एक बार पंडाल निर्माण किये जा चुके है.
जो काफी आकर्षण का केंद्र और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. जबकि एक वर्ष देवदास फिल्म के सेटअप का भी निर्माण किया गया था. 2014 में क्लब की ओर से चटाई के उपयोग से पुरानी हवेली पंडाल निर्माण कराया गया था. जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा था. इस वर्ष भी राजहंस के मिलन पर आधारित पंडाल श्रद्धालुओं को काफी पसंद आने वाला है.
पूजा समिति के लोग निभा रहे सक्रिय भूमिका
दुर्गापूजा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष बासी दत्ता, समिति सचिव मिंटू प्रसाद, क्लब सचिव पप्पू चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष बुबाय सेन, राणा घोष, उत्तम दास, बिट्टू प्रसाद, बासु घोष, सायन, पापोन, विकास राय, पिपू दास, सेतु मजूमदार, बिलू मुखर्जी, शंकर सूर, शुभम सेन, अकाश सिंह, विश्वजीत दास, रोहित मुखर्जी, शुभम मुंशी, पीतमदे, रॉनी दास, ओमू सिंह, सपन मुंशी, राजेश लाल, कुणाल, प्रोवीर सरकार आदि अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement