28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में करोड़ों की चोरी का तार कटिहार से जुड़ा

कटिहार : साउथ दिल्ली में एक दुकान में हुई करोड़ों की चोरी का तार कटिहार से जुड़ा मिला है. दिल्ली पुलिस ने उक्त मामले में कटिहार जिले के अमदाबाद निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर घटना में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल बरामदगी को लेकर रविवार की रात कटिहार के अमदाबाद […]

कटिहार : साउथ दिल्ली में एक दुकान में हुई करोड़ों की चोरी का तार कटिहार से जुड़ा मिला है. दिल्ली पुलिस ने उक्त मामले में कटिहार जिले के अमदाबाद निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर घटना में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल बरामदगी को लेकर रविवार की रात कटिहार के अमदाबाद के बैरिया में छापेमारी की.

हालांकि उस क्रम में दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा. जिसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपित चोर को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली के मंदकोला थाना क्षेत्र के एक दुकान में अज्ञात चोरों ने करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
जिस बाबत पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त मामले में दिल्ली पुलिस ने कांड उद्भेदन करते हुए कटिहार जिले के अमदाबाद बैरिया निवासी एक आरोपित मो मकसूद को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से जब सघनता से पुछताछ किया तो आरोपित ने अन्य अपराधियों के कटिहार में होने की बात कही तथा चोरी के माल की भी यहां होने की संभावना जताया.
जिस कारण स्थानीय थाना के एसआई कृष्णपाल, हेड काउंसटेबल संदीप सहित अन्य पुलिस बल ने गिरफ्तार आरोपित मकसूद को लेकर कटिहार पहुंची. अमदाबाद थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने बैरिया गांव में छापेमारी की. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपित को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गयी.
चोरों ने नकदी व आभूषण उड़ाये
आबादपुर. थाना क्षेत्र के लगुवा पंचायत स्थित काजिटोला ग्राम में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर गृहस्वामी के बक्से में रखे 15000 रुपये नकदी एवं 25 तोले चांदी पर बड़े आराम से अपना हाथ साफ कर लिया और रफूचक्कर हो गये.
मामले में गृहस्वामी मो आलमगीर ने बताया कि वे लोग गहरी नींद में सोये हुये थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दे डाला.
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर में रखे बक्से को उठाकर बाहर सड़क पर ले गये तथा उक्त मूल्यवान चीजों को चुराने के पश्चात बक्से को वहीं सड़क पर ही छोड़ भाग खड़े हुए. पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को अपने संज्ञान में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें