17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया केनरा बैंक ग्रुप लॉन कर्मी से कटिहार में 3.40 लाख रुपये की लूट

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक के समीप केनरा बैंक ग्रुप लॉन पूर्णिया के दो युवक से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के नौक पर रुपये से भरा थैला लूटकर फरार होने के क्रम में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया. पुलिस ने उक्त अपराधी के पास […]

कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक के समीप केनरा बैंक ग्रुप लॉन पूर्णिया के दो युवक से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के नौक पर रुपये से भरा थैला लूटकर फरार होने के क्रम में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया. पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से लूट की राशि एवं एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.

इस संदर्भ में एसडीपीओ अनिल कुमार ने गुरुवार को अपने वेश्म में प्रेसवार्ता कर बताया कि बुधवार को केनरा बैंक पूर्णिया के ग्रुप लॉन के दो युवक प्रहलाद कुमार एवं राजेश कुमार कटिहार के विभिन्न मुहल्ले एवं पंचायत से ग्रुप लॉन का 3.40 लाख रुपये वसूल कर देर शाम चंद्रमा चौक होते हुए पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में मोंगरा ढाला के सटे पश्चिम से एक अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने उक्त गाड़ी का पीछा करते हुए उसे मोंगरा ढाला के समीप ओवर टेक कर हथियार के बल पर मोटरसाइकिल रूकवाया.
तदोपरांत अपराधियों ने पिस्टल की नौक पर उन दोनों युवक से रुपये से भरा थैला लूटकर फरार होने लगा. इसी क्रम में उन दोनों युवकों ने चोर-चोर का शोर करना शुरू किया. उसके शोर को सुनकर वहां मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. अपराधियों ने भीड़ को अपनी ओर आते देखा तो आनन-फानन में गाड़ी में स्टार्ट मारा और भागने लगे.
जिस क्रम में एक अपराधी गुडडु कुमार साह पिता शंभू साह फसिया टोला निवासी उस स्टार्ट मोटरसाइकिल पर सवार नहीं हो पाया. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गयी और आरोपित अपराधी को अपने कस्टडी में ले लिया.
सुनसान इलाके में घटना को अंजाम देने की थी योजना
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि ग्रुप लॉन की वसूली कर लौट रहे लोगों ने शहरी क्षेत्र से ही उसकी रैकी कर रहे थे. सुनसान रास्ते एवं अन्य एक विकल्प रास्ते को लेकर अपराधियों ने मोंगरा फाटक के समीप ही लूट की योजना बनायी थी.
लेकिन पीड़ित की सूझबुझ एवं स्थानीय लोगों की दिलेरी के कारण लूटकांड विफल रहा. स्थानीय लोगों ने लूटकांड को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन अपराधी में से एक अपराधी जिसके पास रुपये से भरा थैला था. उसे पकड़ लिया. उसी समय मुफस्सिल थाना पुलिस भी वहां पहुंची गयी.
जिस कारण अपराधी उन लोगों से चुंगल से फरार होने में विफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से सघनता से पुछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर बुधवार की रात मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू के नेतृत्व में घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने रात छापेमारी की.
लेकिन सभी अपराधी घर से फरार थे. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि उक्त घटना बाबत स्थानीय थाना में कांड में शामिल सभी अपराधी एवं लाइनर के विरुद्ध पुलिस ने स्थानीय थाना में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना में शामिल सभी अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी के साथ साथ पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें