30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले भी होता रहा है वेक्यूम

कटिहार : नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इस सप्ताह में लगातार तीन दिन तक कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से राजधानी एक्सप्रेस में वेक्यूम होने का सिलसिला जारी है. सभी दिन प्लेटफार्म पर रेल कर्मचारियों के द्वारा अफरातफरी का माहौल देखा […]

कटिहार : नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इस सप्ताह में लगातार तीन दिन तक कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है.

पिछले कई दिनों से राजधानी एक्सप्रेस में वेक्यूम होने का सिलसिला जारी है. सभी दिन प्लेटफार्म पर रेल कर्मचारियों के द्वारा अफरातफरी का माहौल देखा गया. एक तरफ पुलिस प्रशासन तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे कर्मचारी प्लेटफार्म संख्या एक पर कदमताल करते हुए दिखे. पांच मिनट रुकने के पश्चात राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रस्थान किया.
बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आयी. आधा घंटा ठहरने के पश्चात ज्योंहि प्लेटफार्म संख्या एक से ट्रेन खुली. तुरंत ही अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेक्यूम कर दिया गया. चालक ने लगातार तीन वार होर्न बजा कर संकेत दिया कि ट्रेन में वेक्यूम हो गया है. जबकि उस समय प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी से लेकर पुलिस बल उपस्थित थे.
इसके बावजूद राजधानी एक्सप्रेस में भैक्यूम हो जाने से पुलिस प्रशासन पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया. रेल कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक प्लेटफार्म संख्या एक पर कदमताल प्रारंभ कर दिया.
इस तरह पांच मिनट गाड़ी अतिरिक्त ठहराव हो गया. इन दिनों अधिकांश मेल एक्सप्रेस ट्रेन में भैक्यूम होने का सिलसिला जारी है. न्यायिक दण्डाधिकारी धमेन्द्र सिंह के द्वारा सरायघाट एवं कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में भैक्यूम करने वाला दो व्यक्ति तथा बईमेर-गुवाहटी में भैक्यूम करनेवाले आधा दर्जन व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके वावजूद भी भैक्यूम होने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें