कटिहार : सदर अस्पताल के कर्मचारी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भी 11वें दिन सोमवार को अपना प्रदर्शन जारी रखा. हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारी अपनी 12 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद सिविल सर्जन चेंबर के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी किये.
Advertisement
अस्पताल के कर्मचारियों का प्रदर्शन 11वें दिन जारी
कटिहार : सदर अस्पताल के कर्मचारी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भी 11वें दिन सोमवार को अपना प्रदर्शन जारी रखा. हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारी अपनी 12 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद सिविल सर्जन चेंबर के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी किये. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य […]
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अस्पताल में आवंटन के आ जाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं करने से अस्पताल कर्मियों का गुस्सा विभाग के प्रति सातवें आसमान पर है. कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि आवंटन आने के बाद भी भुगतान नहीं करना यह बात समझ नहीं आती है.
जबकि सिविल सर्जन के मिलने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है. कर्मियों ने बताया कि सिविल सर्जन से मिलने के बाद उन्होंने बताया था कि कर्मचारियों के लिए वेतन का जो आवंटन आया है.
वह दुगनी राशि खाते में पहुंच गयी है. जिस कारण से भुगतान करने में दिक्कत हो रही है. विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है. कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की अनदेखी के कारण समस्या विकराल होती जा रही है.
यदि जल्द से जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ तो 27 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो सकते हैं. इस अवसर पर अध्यक्ष नागेंद्र सहनी, मंत्री सुभाष महतो, परमानंद शर्मा, मनोज कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार चौधरी, विनय कुमार सिंह, निरंजन श्रीवास्तव, गुंजन कुमार, राजेश्वर, अनिमा पांडे, नविता कुमारी, अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलू, कल्पना आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement