डंडखोरा : प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र द्वाशय में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती एवं उप स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने की मांग को लेकर समाजसेवी श्रवण सन्यासी के नेतृत्व में द्वाशय पंचायतवासियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है.
Advertisement
24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती के लिए भूख हड़ताल शुरू
डंडखोरा : प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र द्वाशय में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती एवं उप स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने की मांग को लेकर समाजसेवी श्रवण सन्यासी के नेतृत्व में द्वाशय पंचायतवासियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है. भूख हड़ताल समाप्त कराने प्रखंड विकास पदाधिकारी […]
भूख हड़ताल समाप्त कराने प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार स्थल पहुंचकर मनाने की कोशिश की. लेकिन अनशनकारियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी.
तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. उप स्वास्थ्य केंद्र तीन पंचायत के मुहाने पर स्थित है. हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत, कदवा प्रखंड के सागरथ एवं भमरेली पंचायत के लोग आते है. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रवण ने कहा कि कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक को मांग पत्र दिया गया.
पर इस दिशा में कोई पहल नहीं हुयी. उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करते हुए छह बेड का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग पर जोर देते हुए कहा कि 10 किलोमीटर के आस पास कोई अस्पताल नहीं है. बुजुर्ग, दिव्यांग एवं महिलाओं को चिकित्सा सेवा के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इससे कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है. इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती के साथ साथ एपीएचसी के रूप में अपग्रेड किया जाना जरूरी है.
भूख हड़ताल के समर्थन में सरपंच जगदीश प्रसाद महतो, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ एमआर हक कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिल यादव, भजन मंडल मोहसीन आलम, मुक्तिनाथ यादव, कपिलदेव यादव बरती कहार, रूपेश कुमार महतो, सीताराम महतो, सुरेश शर्मा, मो मदनी सही मियां, कार्तिक मंडल, महेश मंडल, रवि मंडल, मो असलम, मनोज पोद्दार, मांगन पासवान आदि बड़ी संख्या में लोग ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
विधायक डॉ शकील अहमद खान ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खान ने समाजसेवी श्रवण सन्यासी के भूख हड़ताल का समर्थन किया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए में विधायक डॉ खान ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर द्वाशय पंचायतवासियों की मांग उचित बताया है तथा उप स्वास्थ्य केंद्र को परिवर्तित कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में परिवर्तन करने के साथ साथ नियमित डॉक्टर एवं एएनएम की उपस्थिति स्वास्थ्य केंद्र सुनिश्चित करने की मांग की है.
डीएम लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि यह इलाका काफी पिछड़ा व सुदूर है. साथ ही काफी घनी आबादी है. माताएं, वृद्ध आदि को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 10 किलोमीटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर 25 किलोमीटर सदर अस्पताल कटिहार जाना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement