कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित एक होटल में शराब बेचने का विरोध करने पर शराब कारोबारी ने होटल संचालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Advertisement
शराब बेचने का विरोध करने पर होटल संचालक को पीटकर किया घायल
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित एक होटल में शराब बेचने का विरोध करने पर शराब कारोबारी ने होटल संचालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बात से आक्रोशित अजय के परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने आरोपित पक्ष के लोगों के मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर उसकी जमकर पिटायी कर […]
इस बात से आक्रोशित अजय के परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने आरोपित पक्ष के लोगों के मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर उसकी जमकर पिटायी कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा आरोपित पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया.
इस बाबत दोनों पक्ष की ओर से लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पासवान गौशाला चौक पर होटल चलाता है. अजय का पूर्व से ही शंकर सिंह, राजन और राहुल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुई थी. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के पहल से मामले को समाप्त करा दिया गया तथा दोनों पक्ष के लोगों को एक दूसरे से हाथ मिला दिया गया.
ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो. सदर अस्पताल में इलाजरत अजय ने आरोपित पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह तीनों उनके होटल पर शराब बेचने पहुंचे थे. जिसका उसने पुरजोर विरोध किया तो वहां भीड़ एकत्रित हो गयी. यह देखकर तीनों वहां से चले गये.
थोड़ी देर बाद तीनों आरोपित अपने सहयोगियों के साथ उनके होटल पर पहुंचे तथा अजय सहित उनके तीन सहयोगी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अजय को पीटने की बात की सूचना मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. चौक पर भीड़ एकत्रित होते देख आरोपित पक्ष अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर वहां से फरार हो गये.
इधर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर आरोपित पक्ष में शामिल शंकर सिंह के गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों सड़क पर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा आरोपित पक्ष पर उचित कार्रवाई करने की बात कहते हुए लोगों को समझाते बुझाते सड़क जाम हटाया.
जिसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी. इधर आरोपित पक्ष की ओर से भी गाड़ी क्षतिग्रस्त किये जाने तथा मारपीट को लेकर सहायक थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस अजय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला क्या है और दोनों पक्ष में विवाद किस बात को लेकर हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement