कटिहार : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र के 1667 मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा. निर्धारित समय 6:00 बजे शाम तक जो मतदाता कतार में थे. उन्हें मतदान देने का अवसर दिया गया है. इस बीच जिन बूथों पर मतदान संपन्न हो गया.
Advertisement
देर रात तक बज्रगृह में जमा होता रहा इवीएम
कटिहार : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र के 1667 मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा. निर्धारित समय 6:00 बजे शाम तक जो मतदाता कतार में थे. उन्हें मतदान देने का अवसर दिया गया है. इस बीच जिन बूथों पर मतदान संपन्न हो गया. वहां से गस्ती दंडाधिकारी सह […]
वहां से गस्ती दंडाधिकारी सह ईवीएम संग्रह दल ने मतदान में प्रयुक्त ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में लेकर वज्र गृह में जमा करने पहुंचे. शहर के तीनगछिया स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में वज्र गृह बनाया गया है.
गुरुवार की देर रात तक वज्र गृह में ईवीएम जमा किए जाने का दौर जारी है. ईवीएम जमा कराने में गस्ती दंडाधिकारी सह ई वी एम संग्रह दल व पीठासीन पदाधिकारी पीठासीन शामिल थे. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से निगरानी की जा रही है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सुबह तक ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
जिले के दूरदराज के विधानसभा से ईवीएम पहुंचने में दो-तीन घंटे का वक्त लग जायेगा. जबकि जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त ईवीएम को पूर्णिया भेजा जा रहा है. इस बीच वज्र गृह स्थल बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पारा मिलिट्री फोर्स को सुरक्षा में लगाया गया है. वांछित तत्वों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement