कटिहार : आने वाले 50 दिनों के अंदर शहर के लगभग 3000 हाउसहोल्ड तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल हो जायेगी. अमृत शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत शहर के दो साइट पर जारी निर्माण कार्य के लगभग अंतिम चरण में पहुंचने के साथ शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया है. अंबेडकर कॉलोनी एवं बाजार समिति परिसर में चल रहे इस निर्माण कार्य का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है.
Advertisement
50 दिनों के अंदर शहर के लगभग 3000 हाउस होल्ड तक की जायेगी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
कटिहार : आने वाले 50 दिनों के अंदर शहर के लगभग 3000 हाउसहोल्ड तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल हो जायेगी. अमृत शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत शहर के दो साइट पर जारी निर्माण कार्य के लगभग अंतिम चरण में पहुंचने के साथ शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया है. […]
निर्माण कार्य से जुडी एजेंसी हुडको के अभियंत्रण टीम के अनुसार उपरोक्त दोनों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य बड़ा हिस्सा पूरा होने इसे शीघ्र जल आपूर्ति बहाल होने की का रास्ता साफ हो गया है. उपरोक्त दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य के साथ जल आपूर्ति बहाल करने को लेकर संचरण पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है.
अभी तक जलापूर्ति के लिए लगभग 1000 घरों तक आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके तहत लगभग 3000 परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए आधारभूत कार्य अपनी प्रगति पर है. इन दोनों स्थानों पर जल मीनार निर्माण का कार्य लगभग 80 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है.
छह स्थानों पर होगा जल मीनार निर्माण: जलापूर्ति योजना के फेज वन के तहत शहर के अंबेडकर कॉलोनी, बाजार समिति, श्रम कल्याण कार्यालय, ताजगंज फसिया, गौशाला एवं विजय बाबू पोखर पर जल मीनार निर्माण कार्य किया जाना है.
इसके अलावा शहर के दो जल पुराने जल मीनारों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है. उपरोक्त सभी स्थानों में से गौशाला एवं विजय बाबू पोखर पर साइट क्लीयरेंस को लेकर तकनीकी दिक्कत के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. शेष स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है.
शुद्ध पेयजल मिलने से कई बीमारियां होंगी दूर
योजना का उद्देश्य निकाय क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है.अशुद्ध, संक्रमित एवं विषाक्त पानी के कारण शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए यह एक सौगात की तरह होगा.
योजना के अंतर्गत फेज वन और फेज टू के तहत होने वाले आधारभूत संरचना विकास के साथ हर घर को जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. आयरन आरसेनिक और फ्लोराइड तत्वों के साथ जीवाणु जनित जल संक्रमण से पैदा होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं इस परियोजना के धरातल पर आने के साथ खत्म हो जाएंगी.
हुडको है निर्माण एजेंसी
इसके तहत फेज वन में 105 करोड़ की लागत से 29 वार्डों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए 9 जल मीनार एवं 18 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. इसके अंतर्गत 219 किलोमीटर जल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे 19865 घरों तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा,
फेज टू के अंतर्गत लगभग 45 करोड़ की लागत से शेष 16 वार्डों में जल आपूर्ति के लिए 4 जल मीनार एवं 10 ट्यूब वेल लगाए जाने की योजना है, इसके तहत 64 किलोमीटर कनेक्शन पाइप लाइन बिछाई जाएगी जो 15340 हाउसहोल्ड तक पानी की आपूर्ति करेगा. फेज वन के तहत एजेंसी ने 6 महीने पूर्व से ही निर्माण कार्य कीशुरुआत कर दी है. एजेंसी को 2 साल की तय समय सीमा में योजना लक्ष्य को पूरा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement