बरारी : काढ़ागोला स्टेशन बाजार में अमरजीत इलेट्रिक दुकान में शनिवार की रात चोरों ने हजारों के सामान चोरी कर लिया था. ट्रेन पकड़ने जा रहे चोर को सामान के साथ ग्रामीणों ने दबोच लिया तथा पिटाई कर चोर के पास से कई सामान बरामद किया. पकड़े गये आरोपित के अनुसार आधा दर्जन से ज्यादा चोरों का गैंग कई घरों में इसके पूर्व चोरी कर चुका है. ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर छोटू कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
चोरी मामले में शातिर धराया
बरारी : काढ़ागोला स्टेशन बाजार में अमरजीत इलेट्रिक दुकान में शनिवार की रात चोरों ने हजारों के सामान चोरी कर लिया था. ट्रेन पकड़ने जा रहे चोर को सामान के साथ ग्रामीणों ने दबोच लिया तथा पिटाई कर चोर के पास से कई सामान बरामद किया. पकड़े गये आरोपित के अनुसार आधा दर्जन से ज्यादा […]
गुरूबाजार काढ़ागोला स्टेशन में शनिवार की रात अमरजीत इलेक्ट्रिक दुकान का छप्पर हटाकर चोरी की गयी थी. दुकान मालिक रविवार की सुबह जब दुकान खोले तो छप्पर हटा था. सामान बिखरे पड़े थे और वहां भीड़ लगी थी. भीड़ के बीच एक लड़के पर संदेह हुआ. उसे लोगों ने पकड़ा और पिटाई की तो उसने अपना नाम छोटू कुमार पोखर टोला कृषि फार्म बताया.
उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ. पुलिस के समक्ष छोटू कुमार ने अपने साथी श्रवण कुमार पिता गुणसागर साह, नीतीश कुमार पिता स्व सदानंद झा, धीरज कुमार पिता जागो साह सभी साकिन पोखर टोला कृषि फार्म बारीनगर निवासी हैं का नाम बताया.
पिछले वर्ष भी पूर्व प्रमुख नीलम कौर के घर से करीब पांच लाख के जेवर की चोरी, महेश सिंह के घर चोरी, हरभजन सिंह गुरूबाजार के घर से सात लाख के जेवर आदि की चोरी, तीन माह पूर्व टिक्कू सिह आश्रम टोला में तीन लाख के जेवर आदि की चोरी की घटना में इन चोर गिरोह की संलिप्तता सामने आयी है. चोरी कांड में संलिप्त गिरोह का हेयर इस्टायल, पहनावा देखते ही बनता है. बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement