कटिहार : आनंद विहार जोगबनी सीमांचल सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रा करना यात्रियों के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है. रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों से सुपरफास्ट का किराया लिया जाता है. इसके बावजूद भी यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.
Advertisement
सीमांचल एक्सप्रेस में साफ-सफाई का अभाव, यात्री हो रहे हैं परेशान
कटिहार : आनंद विहार जोगबनी सीमांचल सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रा करना यात्रियों के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है. रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों से सुपरफास्ट का किराया लिया जाता है. इसके बावजूद भी यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण यात्रियों को शारीरिक, मानसिक एवं […]
जिसके कारण यात्रियों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान हो रहा है. यह ट्रेन आनंद विहार से जोगबनी एवं राधिकापुर की ओर आने में प्रतिदिन 5 से 6 घंटा विलम्ब से चलती है. जिसके कारण यात्रियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्री एक माह पूर्व आरक्षित टिकट बुकिंग कराने के बावजूद भी यात्रियों को बर्थ कंफर्म नहीं होता है. जिसके कारण दिल्ली से राधिकापुर एवं जगबनी आने में यात्रियों को काफी कष्ट कर साबित हो रहा है. इन यात्रियों को बर्थ नहीं होने के कारण वर्थ के नीचे बैठकर तथा शौचालय के गेट के आगे लेट कर यात्रा करने को विवश है.
बोगी में लेट कर यात्रा करते हैं
इन यात्रियों को गंदे बोगी में लेट कर तथा बैठकर दिल्ली से कटिहार आने में कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. कई यात्री तो यात्रा के क्रम में बीमार पड़ चुके हैं.
यात्री दिनेश कुमार, महेश कुमार, योगेश कुमार, दिलीप कुमार, सावित्री देवी, उषा देवी, आशा देवी, किरण कुमारी ने कहा कि एक माह पूर्व टिकट आरक्षित कराने के बावजूद भी सीट कंफर्म नहीं हुआ. जिसके कारण गंदे स्लीपर बोगी में सीट के नीचे बैठकर दिल्ली से कटिहार तक की यात्रा किया.
यात्रा करने के क्रम में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप तबीयत बिगड़ गई. अधिकांश यात्री इनफेक्शन के शिकार हो गये. तबीयत खराब होने की बात की बात टीटीआई को दिया लेकिन टीटीआई के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया. ऐसी स्थिति में एन केन प्रकारेण किसी तरह कटिहार पहुंचे.
दिल्ली से कटिहार तक बोगी की सफाई नहीं हुई
यात्रियों ने एक स्वर से बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में के बोगी का नियमित रूप से दिल्ली से लेकर कटिहार के बीच में एक बार भी सफाई नहीं किया गया. न ही रूम एक्सप्रे का छिड़काव किया गया.
यहां तक की शौचालय की सफाई नहीं होने के कारण शौचालय का प्रदूषण बोगी तक सीधा-सीधा पहुंच रहा था. जिसके कारण और भी परेशानी हो रही थी. ट्रेन में लगे सभी पंखे नहीं चल रहे थे. जिसके कारण रोगी का वातावरण और भी माकूल नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement