18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ की समीक्षा बैठक

कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में कटिहार जिला अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों एवं उनके द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा व्यय प्रेक्षक बृजेंद्र चौधरी ने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अबतक मात्र 26 लीटर शराब की जब्त किया गया है एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा […]

कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में कटिहार जिला अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों एवं उनके द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा व्यय प्रेक्षक बृजेंद्र चौधरी ने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अबतक मात्र 26 लीटर शराब की जब्त किया गया है एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा नकदी जब्ती के चार मामले ही सामने आए हैं.

उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम अपने संबंधित क्षेत्रों में सघन जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करे तथा अपने इलाकों में माइकिंग से आम जनता के बीच यह संदेश पहुंचाए कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध या अवांछित गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे फ्लाइंग स्क्वायड टीम को तत्काल सूचित करें.
उन्होंने सभी फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने भ्रमणशील लोकेशन को भी शेयर करें, ताकि गतिविधियों की जानकारी मिल सके.
समीक्षा बैठक के दौरान अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, राज्य-कर के संयुक्त आयुक्त एवं अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार प्रसाद, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, लाइजन अफसर विश्व बंधु एवं सभी फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें