कटिहार : मुकरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक पोखर से स्थानीय लोगों की सूचना पर सालमारी ओपी पुलिस ने 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Advertisement
डूबोकर अधेड़ व्यक्ति की हत्या!
कटिहार : मुकरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक पोखर से स्थानीय लोगों की सूचना पर सालमारी ओपी पुलिस ने 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकरिया रेलवे स्टेशन के समीप […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकरिया रेलवे स्टेशन के समीप पोखर में एक अधेड़ के शव को तैरते देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सालमारी ओपी पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही सालमारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा अधेड़ के शव को पोखर से बाहर निकला गया. पुलिस ने मृतक की पहचान का काफी प्रयास किया.
लेकिन असफल रहा. अंतत: पुलिस ने बरामद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अधेड़ की संदेहास्मद स्थिति में हुई मौत की वजह पुलिस पानी में डूबना बता रही है. जबकि स्थानीय लोग इसे हत्या बता रहे हैं.
डूबने से मौत होती तो निश्चित तौर पर उसकी होती पहचान : अधेड़ की मौत डूबने से होती तो निश्चित वह व्यक्ति आसपास का होता. लेकिन उसकी पहचान नहीं होने की स्थिति में यह स्पष्ट हो रहा है कि वह व्यक्ति उस क्षेत्र का नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो उसकी हत्या कर उसके शव को यहां फैका गया है.
फिलहाल जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तबतक यह कहना कठिन होगा कि उसकी डूबने से मौत हुई या फिर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस मृतक की पहचान में जुट गयी है. ताकि मामले का उद्भेदन हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement