21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल मुकाबले में सेमापुर ने नवगछिया को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया

कटिहार : बरारी. टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेमापुर की टीम ने नवगछिया की टीम को 65 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम व उपविजेता टीम को मुखिया बालकृष्ण पटेल, मुखिया प्रो मुकेश कुमार मंडल, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, गुंजन देवी, तनुजा रसीद ने शिल्ड देकर सम्मानित किया. बरारी […]

कटिहार : बरारी. टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेमापुर की टीम ने नवगछिया की टीम को 65 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम व उपविजेता टीम को मुखिया बालकृष्ण पटेल, मुखिया प्रो मुकेश कुमार मंडल, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, गुंजन देवी, तनुजा रसीद ने शिल्ड देकर सम्मानित किया.

बरारी प्रखंड के मन्नालाल साह हरिजन उवि सकरैली में पंचायत के मुखिया बालकृष्ण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बीस टीमों ने भाग लिया. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेमापुर टीम व नवगछिया टीम के बीच टॉस कराया गया. सेमापुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
सेमापुर टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए बीस ओवर में 223 रन बंटोरे. नवगछिया की टीम ने अपनी जीत के लक्ष्य के साथ पारी की शुरूआत की. लेकिन बीस ओवर की समाप्ति पर 148 रन पर नवगछिया टीम सिमटकर रह गयी.
सेमापुर के गेंदबाजों ने नवगछिया टीम के बल्लेबाज के विकट झटकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सेमापुर टीम को टूर्नामेंट का विजेता टॉफी, नवगछिया टीम को उपविजेता टॉफी, उलफत को मैन ऑफ द मैच, अमीत मंडल को मैन ऑफ द सिरिज का ट्रॉफी, शिल्ड देकर सकरेली मुखिया बालकृष्ण पटेल, सुजापुर मुखिया प्रो मुकेश कुमार मंडल, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, समाजसेवी गुंजन देवी, तनुजा रसीद ने देकर सम्मानित किया.
कहा खेल से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. आयोजन समिति का धन्यवाद किया. खेल को सफल बनाने में राहुल, रबिश, अमरेश, पल्ला, सुजीत, अमर हीरालाल आदि ग्रामीण का भरपूर सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें