31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार टर्मिनल पर यात्रियों के लिए पेयजल तक की नहीं है व्यवस्था, शेड के अभाव में धूप में जलते हैं लोग

कटिहार : रेल प्रशासन की ओर से कटिहार टर्मिनल स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं करने से यात्री पानी के लिये दर-दर भटकने को विवश हैं. दिखाने के लिए केवल एक चापाकल लगाया गया है. वह भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है. चापाकल के अलावा सप्लाई वाटर का तीन […]

कटिहार : रेल प्रशासन की ओर से कटिहार टर्मिनल स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं करने से यात्री पानी के लिये दर-दर भटकने को विवश हैं. दिखाने के लिए केवल एक चापाकल लगाया गया है. वह भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है.

चापाकल के अलावा सप्लाई वाटर का तीन नल का विभाग ने तो निर्माण कर दिया है. लेकिन आज तक विभाग के द्वारा नल में पानी का सप्लाई भी करना उचित नहीं समझा है. जिसके कारण हर मौसम में यात्रियों को टर्मिनल पानी के लिए आसपास के दुकान पर जाना पड़ता है.
यहां तक कि दुकानदारों के द्वारा रेल यात्री को पानी देना उचित नहीं समझते हैं. जिसके कारण गरीब तबके के यात्रियों को गर्मी के मौसम में प्यासे ही यात्रा करने को लाचार हैं. कटिहार टर्मिनल से तेजनारायणपुर के लिए सवारी डेमू ट्रेन का परिचालन होता है. टर्मिनल से मनसाही, महियारपुर, कुमारीपुर, बाघमारा, मनिहारी, तेजनारायणपुर की ओर यात्रा करते हैं.
उपरोक्त रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री कटिहार बाजार करने के अलावा सरकारी दफ्तर, न्यायालय, अस्पताल के लिए आते हैं. अधिकांश यात्री गरीब तबके के होते हैं. अमीर तबके के यात्री अपने घरों से बोतल में पानी लेकर चलते हैं या फिर बाजार में सील पैक बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. रेल प्रशासन के द्वारा टर्मिनल पर शुद्ध पेयजल की बात तो छोड़िए साधारण पेयजल की भी आपूर्ति नहीं किया गया है.
प्रयाप्त नहीं है शेड, धूप व बरसात में होती है परेशानी . टर्मिनल पर यात्रियों के लिए सुविधा के नाम पर एक छोटा सा शेड को छोड़कर कुछ भी मुहैया नहीं किया गया है. यात्रियों के लिए के लिए फर्नीचर भी नहीं लगाया गया है. टर्मिनल पर एक शौचालय जरूर है. लेकिन शौचालय के दरवाजे पर ताला लगा रहने के कारण यात्री उसका उपयोग करने से वंचित रह जाते हैं. जिसके कारण महिला यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में यात्री खुले आसमान के नीचे प्रतिदिन घंटों ट्रेन का इंतजार करने को विवश है. चिलचिलाती धूप में के कारण बच्चे एवं महिला के अलावा वृद्ध यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
टर्मिनल से तेजनारायणपुर जाने सुबह 6:30 बजे वाली ट्रेन टर्मिनल पर नहीं रुकने के कारण यात्री टर्मिनल पर बैठे ही रह जाते हैं और ट्रेन उनके सामने से तेज नारायणपुर के लिए गुजर जाती है. यह कोई एक दिन का रवैया नहीं है.
प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे ट्रेन कटिहार जंक्शन से खुलती है. जबकि सुबह के समय बड़ी संख्या में यात्री टर्मिनल पर ट्रेन पर सवार होने के उद्देश्य आ जाते हैं. यहां तक की मनिहारी दरभंगा जानकी एक्सप्रेस का भी ठहरा टर्मिनल पर नहीं होता है. जिसके कारण जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने के बावजूद भी यात्री को लाभ नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें