कटिहार : भाजपा के बागी उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को चुनाव मैदान से नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार को कटिहार स्थित विधान पार्षद के आवास पर पहुंचे.
Advertisement
तीन घंटे चली वार्ता, फिर भी नहीं बनी बात
कटिहार : भाजपा के बागी उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को चुनाव मैदान से नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार को कटिहार स्थित विधान पार्षद के आवास पर पहुंचे. बंद कमरे में लगातार तीन घंटे तक दोनों के बीच वार्ता का दौर चला. मान-मनौवल का दौर चला, लेकिन एमएलसी अशोक अग्रवाल टस […]
बंद कमरे में लगातार तीन घंटे तक दोनों के बीच वार्ता का दौर चला. मान-मनौवल का दौर चला, लेकिन एमएलसी अशोक अग्रवाल टस से मस नहीं हुए. उन्होंने चुनाव मैदान से हटने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बैरंग लौट गये.
हालांकि प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और भारत माता की जय बोलकर निकल गये. वहीं एमएलसी श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नामांकन किया है, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय जैसे ही एमएलसी के आवास से निकलकर जाने लगे, वहां पहले से मौजूद एमएलसी के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष का घेराव कर हाइवोल्टेज ड्रामा करने लगे.
समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष के वाहन को रोक कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के सामने से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निकलने का प्रयास करते रहे. पर एमएलसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और विधान पार्षद के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को श्री अग्रवाल के घर से सड़क तक महज 100 गज की दूरी तय करने के लिए चार बार उन्हें वाहन से उतरना पड़ा. सुरक्षा कर्मी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला उपाध्यक्ष बबन झा के सहयोग से किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष बाहर निकले. अशोक अग्रवाल के समर्थक उनके पेट्रोल पंप से लेकर स्टेट बैंक के मुख्य द्वार तक प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी के पीछे नारेबाजी करते हुए दौड़ रहे थे.
नहीं माने एमलसी : विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को एनडीए गठबंधन से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर एमएलसी ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है.
29 मार्च को नाम वापसी का तिथि निर्धारित है, इसलिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे, जहां से वह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, उपाध्यक्ष बबन झा के साथ वह विधान पार्षद के घर पहुंचे. यहां विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के साथ बंद कमरे में लगभग तीन घंटे तक गोपनीय बैठक की.
प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने तीन घंटे तक श्री अग्रवाल को नाम वापसी के लिए मनाने का प्रयास किया और एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में सहयोग करने काे कहा. पर बैठक में अशोक अग्रवाल नाम वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं से प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा विधान पार्षद की फोन पर बातचीत करायी गयी, बावजूद वह नाम वापस लेने को तैयार नहीं हुए.
अशोक अग्रवाल के समर्थक करते रहे हाइवोल्टेज ड्रामा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को अशोक अग्रवाल के घर पर अशोक अग्रवाल के समर्थकों के द्वारा हाईवोल्टेज ड्रामा किया गया. श्री अग्रवाल के समर्थक के द्वारा करीब 20 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा का सामना प्रदेश अध्यक्ष को करना पड़ा. यहां तक की प्रदेश अध्यक्ष के वाहन के आगे दर्जनों समर्थक सड़क पर लेट कर आगे बढ़ने से रोक दिये.
ऐसी स्थिति में वह अपनी गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी से आगे बढ़ गये. समर्थकों ने दूसरी गाड़ी को भी रोक दिया, तब वह तीसरी गाड़ी पर सवार होकर निकल गये. बंद कमरे में तीन घंटे से अधिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय के साथ अशोक अग्रवाल की बैठक समाप्त होने के बाद बाहर निकलने पर प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
पर, एमएलसी अशोक अग्रवाल के चेहरे पर तनाव दिख रहा था. परेशान मुद्रा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. बंद कमरे में क्या बात हुई, यह उन्होंने नहीं बताया.
केवल यह कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा. हालांकि उपस्थित समर्थकों के चेहरे पर भी कुछ क्षण के लिए रौनक गायब हो गयी थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय से पत्रकारों ने पूछा, तो वे मुस्कुराते हुए भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ गये. पत्रकारों द्वारा बार-बार कई प्रश्न किये गये, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
अररिया में प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहे अशोक अग्रवाल
यहां से प्रदेश अध्यक्ष अररिया के लिए निकल गये. प्रदेश अध्यक्ष के साथ अररिया पहुंचे एमएलसी अशोक अग्रवाल कुछ भी कहने से बचते रहे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ अररिया में होने पर सियासी तबके में तरह-तरह की चर्चा होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement