Advertisement
कटिहार : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी के बीच बातचीत बेनतीजा, नहीं माने अशोक अग्रवाल, लौटे नित्यानंद
नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हुए अशोक कटिहार : भाजपा के बागी उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को मनाने के लिए गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार को कटिहार पहुंचे. नित्यानंद राय ने एमएलसी के आवास पर बंद कमरे में तीन घंटों तक बातचीत की, लेकिन बात नहीं मनी. उन्होंने चुनाव मैदान से […]
नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हुए अशोक
कटिहार : भाजपा के बागी उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को मनाने के लिए गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार को कटिहार पहुंचे. नित्यानंद राय ने एमएलसी के आवास पर बंद कमरे में तीन घंटों तक बातचीत की, लेकिन बात नहीं मनी.
उन्होंने चुनाव मैदान से हटने से इन्कार कर दिया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लौट गये. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. वहीं एमएलसी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नामांकन किया है, तो चुनाव जरूर लड़ेंगे. गौरतलब है कि एनडीए से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है.
वहीं, अररिया में माने बागी बब्बन, नहीं किया नामांकन
अररिया : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन पार्टी से नाराज चल रहे थे. वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को नामांकन दाखिल करनेवाले थे, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मना लिया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली थी. पर, ऐन मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उनके ओमनगर स्थित आवास पर पहुंच गये. वे उनको साथ लेकर पटना निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement