Advertisement
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस. प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में आधी आबादी ने भरी हुंकार
कटिहार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर ने गुरुवार को राजनीतिक भागीदारी बनाम महिला सशक्तीकरण विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया. शहर के एमजी रोड स्थित नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित इस परिचर्चा में महिला अधिकार कार्यकर्ता महिला […]
कटिहार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर ने गुरुवार को राजनीतिक भागीदारी बनाम महिला सशक्तीकरण विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया.
शहर के एमजी रोड स्थित नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित इस परिचर्चा में महिला अधिकार कार्यकर्ता महिला जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका साहित्यकार आदि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले महिलाओं ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व महिला अधिकार कार्यकर्ता प्रीति झा ने की. संचालन महिला नेत्री छाया तिवारी ने किया.
परिचर्चा में मुख्य रूप से विधायक पूनम पासवान उपस्थित थीं. विमर्श के दौरान महिलाओं ने न केवल राजनीतिक भागीदारी में प्रभावी हस्तक्षेप की जरूरत पर बल दिया, बल्कि सड़क पर उतरने का भी आह्वान किया. महिलाओं ने कहा कि हाल के वर्षों में सवर्ण आरक्षण, एसटीएससी सहित विभिन्न मामलों को लेकर लोग सड़क पर आए. अभी दो दिन पूर्व ही 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर देशव्यापी आंदोलन हुआ.
ऐसे आंदोलन के बाद सरकार झुकती हुई नजर आयी. इसी तरह विधान मंडल व संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए निर्णायक संघर्ष करना होगा. महिलाओं को घर की चौखट से बाहर निकल कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा. महिलाओं ने यह भी स्वीकार किया कि सभी राजनीतिक दल महिलाओं को लेकर प्रतिबद्धता दोहराते जरूर हैं.
पर नियत में खोट रहती है. महिलाओं ने कहा कि करीब 12 प्रतिशत महिलाएं ही संसद में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. जबकि दूसरे देशों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अधिक है. जब तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलेगा. तब तक उनका नेतृत्व विकास नहीं हो सकता है. इस विमर्श में महिलाओं ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में महिला आरक्षण को लेकर निर्णायक संघर्ष करेंगी.
महिला सशक्तीकरण के लिए आरक्षण जरूरी : पूनम
कांग्रेस के कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने कहा कि महिलाओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. महिलाओं के नेतृत्व विकास के लिए आरक्षण जरूरी है. महिला आरक्षण को लेकर सभी राजनीतिक दल वह वादा जरूर करते है. पर निभाते नहीं है. महिलाओं को एकजुट होकर महिला आरक्षण के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. अभी हाल ही में कई तरह का संघर्ष हुआ है. इसका परिणाम भी सकारात्मक निकला है.
आंदोलन के बाद सरकार भी झुका तथा उनकी मांगों को मान लिया गया.राजनीतिक सशक्तीकरण से ही महिलाओं का सही मायने में नेतृत्व विकास हो सकता है.
पूनम पासवान
अधिकार के लिए आधी आबादी को संगठित होना जरूरी : इशरत
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. महिलाओं को राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
महिलाओं के हित का दावा करने वाले राजनीतिक दल आसन्न लोकसभा चुनाव में आधी आबादी को 33 प्रतिशत टिकट देकर यह साबित करें कि वह सही मायने में महिला की हितेषी है. पिछले पांच वर्षों में एक बार भी संसद के पटल पर महिला आरक्षण पर चर्चा नहीं होना दुखद है.
इशरत परवीन
महिला स्वतंत्रता के लिए सशक्त आंदोलन जरूरी : हेमलता
शिक्षक संघ के नेत्री हेमलता कुमारी ने कहा कि परिवार और समाज में ही पितृसत्तात्मक समाज की झलक दिखने लगती है. बेटी को फ्रीडम के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इसी तरह राजनीति में भी महिलाओं को आगे आने पर तरह-तरह की बातें होने लगती है.
महिलाओं को उसकी आबादी के अनुरूप राजनीतिक हिस्सेदारी मिलती है तो समाज की तस्वीर ही दूसरी होगी. समाज के समग्र विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा.
हेमलता कुमारी
महिला आरक्षण के लिए संगठित होना जरूरी : कालिंदी
महिला नेत्री कालंदी देवी ने कहा कि राजनीतिक सशक्तीकरण से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है. आधी आबादी को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. सभी राजनीतिक पार्टियां आसन्न लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत टिकट देकर यह साबित करें कि वह महिलाओं के सशक्तीकरण के पक्ष में है. महिलाओं को आरक्षण के लिए निर्णायक संघर्ष करना पड़ेगा. सरकार को यह पता चलना चाहिए कि महिलाएं उनकी सियासत बिगाड़ सकती है.
कालिंदी देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement