कटिहार : समेली प्रखंड निवासी नवविवाहिता को मंगलवार की रात खाने में विषाक्त पदार्थ देकर उसकी हत्या का आरोप लगा है. मृतका के भाई के बयान पर कुरसेला थाने में उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
नवविवाहिता को खाने में दिया जहर, मौत
कटिहार : समेली प्रखंड निवासी नवविवाहिता को मंगलवार की रात खाने में विषाक्त पदार्थ देकर उसकी हत्या का आरोप लगा है. मृतका के भाई के बयान पर कुरसेला थाने में उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुंगेर जिला […]
मुंगेर जिला निवासी जानकी की शादी दो माह पूर्व समेली निवासी हरि साह के पुत्र अशोक कुमार से हुई थी. मृतका के भाई ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि दहेज की मांग को लेकर अशोक अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहता था.
50 हजार दहेज की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित किया जा रहा था. रुपये नहीं मिलने पर उसके खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का भाई धतूरी साह बहन के ससुराल पहुंचा. धतूरी साह ने बताया कि दो माह पूर्व उसकी शादी की थी.
शादी के दस दिन के बाद से ही उसका पति 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. मंगलवार को भी उसके भाई ने उसे फोन पर धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की तथा कहा कि अगर रुपये नहीं दोगे, तो अंजाम बुरा होगा. सुबह स्थानीय लोगों से जानकी की मौत की सूचना मिली. वह आर्मी से रिटायर हुआ है और जबसे उसके पति को यह जानकारी मिली है वह तब से उससे पचास हजार रुपये की डिमांड करने लगा.
रुपये देने से इंकार किया, तो पति समेत अन्य लोगों ने मिलकर उसकी बहन की जहर खिलाकर हत्या कर दी. इस संदर्भ में कुरसेला थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन आरोपित घर से फरार हैं. शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पहली पत्नी की भी कर चुका है हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक की यह दूसरी शादी थी. पूर्व में भी आरोपित ने शादी कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इस आरोप में वह कई माह तक जेल में भी रहा. लड़की पक्ष को किसी भी बात की भनक नहीं लगते देख मुंगेर निवासी जानकी से विवाह रचाया और दो माह बाद उसकी भी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement