31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार राइजिंग ने नाइट क्रिकेट क्लब को 90 रनों से हराया

कटिहार : जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन बी) के पूल सी का मैच सोमवार को स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम नाईट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें स्टार राइजिंग के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए स्टार राइजिंग ने 238/10 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा […]

कटिहार : जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन बी) के पूल सी का मैच सोमवार को स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम नाईट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें स्टार राइजिंग के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए स्टार राइजिंग ने 238/10 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए नाईट क्रिकेट क्लब 148 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 90 रनों से जीत कर दो अंक प्राप्त किये.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के अमन कुमार को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका भरत भूषण और अंकित भास्कर ने निभाई. जबकि स्कोरर की भूमिका में दीपक जयसवाल थे. कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया के मंगलवार का मैच पूल ए से वाइट एलेवन बनाम न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट अकादेमी के बीच डीएस कॉलेज मैदान में सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा.
हफलागंज ने कुमारीपुर को 98 रनों से पराजित कर सीरीज पर कब्जा जमाया . मनसाही. प्रखंड के बैदा गांव में आयोजित एनवाईसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हफलागंज की टीम ने कुमारीपुर की टीम को 98 रनों से पराजित कर सीरिज पर कब्जा जमा लिया.
हफलागंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 192 रनों का लक्ष्य विपक्षी कुमारीपुर टीम के सामने रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमारीपुर की टीम ने 15 ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी.
इस प्रकार हफलागंज की टीम ने इस मैच को 98 रनों से अपने नाम कर लिया. मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के सूरज गुप्ता को मिला.
जिन्होंने पांच ओवर में महत्वपूर्ण पांच विकेट अपने नाम करते हुए मात्र 34 रन दिया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हफलागंज के ही मो नौशेद को दिया गया. इस अवसर पर मुख्यातिथि मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को टॉफी लेकर सम्मानित किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि खेल से आज के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में जमात अली, मो सलाउद्दीन, मो साबिर, शाहिद ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर हफलागंज की टीम के मो रफीक, सूरज गुप्ता, मो फरीद, मो जावेद, सोनू अजमत, रोहित कय्यूम, नसरत, कुंदन, मो रियाजुल, मो इसराइल, मो इमरान, छोटू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें