21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भूतपूर्व सैनिक बनाये जाएंगे ट्रेन के एसी कोच में सहायक, यात्रियों में भी आयेगी सुरक्षा की भावना

कटिहार : भूतपूर्व सैनिकों को अब ट्रेन के एसी श्रेणी कोच में सहायक के पद पर रेल मंत्रालय ने बहाल करने का फैसला किया है. पूर्व सैनिकों को पक्की नौकरी देने के बजाय ठेके पर रखा जायेगा. रेलवे का तर्क है कि पूर्व सैनिकों की तैनाती से यात्री सुरक्षा मजबूत होगी. चादर, तकिया, कंबल समेत […]

कटिहार : भूतपूर्व सैनिकों को अब ट्रेन के एसी श्रेणी कोच में सहायक के पद पर रेल मंत्रालय ने बहाल करने का फैसला किया है. पूर्व सैनिकों को पक्की नौकरी देने के बजाय ठेके पर रखा जायेगा. रेलवे का तर्क है कि पूर्व सैनिकों की तैनाती से यात्री सुरक्षा मजबूत होगी. चादर, तकिया, कंबल समेत रेल संपत्ति की चोरी होने की घटनाओं पर लगाम लगेगा. रेलवे बोर्ड ने एसी श्रेणी कोच में सहायकों (कोच अटेंडेंट) नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है.
इसमें उल्लेख है कि सभी 17 जोनल रेलवे कोच सहायकों के रिक्त पदों के अनुसार पूर्व सैनिकों की नियुक्ति कर सकते हैं. पूर्व सैनिकों को आउट सोर्सिंग (ठेके) के तहत रखा जायेगा. जोनल रेलवे नियम व शर्ते स्वयं तय करेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे में लगभग तीन से चार हजार कोच सहायक के पद हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व मध्य रेलवे ने प्रयोग के तौर पर कोच सहायकों की भर्ती करने का फैसला किया था.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसके आधार पर सभी जोनल रेलवे को पूर्व सैनिकों को बतौर कोच सहायक भर्ती करने के आदेश जारी किये हैं. जोनल रेलवे पूर्व सैनिकों को नियुक्ति के लिए टेंडर दस्तावेज तैयार करेगा. इसमें पूर्व सैनिकों को दो से तीन साल के लिए ठेके पर रखा जायेगा.
मंडल परिचालन प्रबंधक मिहिर होंगे सम्मानित
कटिहार. मंडल परिचालन प्रबंधक मिहिर देव को मुख्यालय मालीगांव में आठ मार्च को प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार डीओएम श्री देव का असम स्थिति लामडिंग रेल मंडल अंतर्गत बीते वर्ष 800 रेल यात्रियों को सफलतापूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व करने के लिए चयन किया गया है. भारतीय रेल यातायात सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय सेवा हेतु पुरस्कार सह अवार्ड का वितरण प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर रविंद्र गोयल द्वारा मालीगांव में आयोजित समारोह के दौरान डीओएम श्री देव को प्रदान किया जागेगा. डीओएम ने कटिहार रेल मंडल को गौरवान्वित किया है. जिस दौरान सभी अधिकारीगण व रेल कर्मी व यूनियन प्रतिनिधिगण ने उन्हें बधाई दी है.
मंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
कटिहार, कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी स्टेशन पर प्रौद्योगिकी एवं सूचना राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक चंद्र प्रकाश गुप्ता, सीनियर डीसीएम विवेकानन्द द्विवेदी उपस्थित थे. संचालन कटिहार मंडल के आलोक कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन न्यू जलपाईगुड़ी के अपर मंडल रेल प्रबंधक पीपी राय ने किया. सीनियर डीसीएम द्विवेदी ने बताया कि सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन पर एक पैदल पार पुल, सिलीगुड़ी जंक्शन नक्सलबाड़ी एवं बागडोगरा स्टेशन पर एक अतिरिक्त प्लेटफार्म एवं सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर नवीनीकृत सर्कुलेटिंग एरिया का भी उद्घाटन किया गया. सूचना राज्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सिलीगुड़ी क्षेत्र का और भी विस्तार किया जायेगा. साथ ही स्थानीय स्तर पर कई रेलगाड़ियों का परिचालन भी किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पुलवामा में शहीद जवनों को श्रद्धांजलि भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें