कटिहार : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैगना नहर के समीप छापेमारी कर दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में बंगाल निर्मित देशी शराब बरामद किया है. उक्त बात की जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार ने नगर थाना में गुरूवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर दिया. उन्होंने बताया कि होली त्योहार को लेकर शहर में शराब तस्कर जिले में शराब की खेफ पूरा करना चाह रहा है. जिस कारण जोर शोर से शराब की तस्करी की जा रही है.
शराब निषेधाज्ञा को पूर्ण रूपेण प्रभावी बनाने को लेकर जिला पुलिस लगातार शराब तस्करों व शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस चौकसी भी बरत रही है. ट्रेन से भारी मात्रा में शराब लाने की गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने बैगना नहर के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिस क्रम में पुलिस ने दो शराब तस्कर लाल कोठी निवासी उत्तम पासवान और लड़कियां निवासी रवि कुमार साह को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 227 बोतल देसी शराब जब्त किया है.
शराब के नशे में तीन गिरफ्तार
बरारी. बरारी पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान बड़ी भैंसदीरा में शराब के नशे में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त जानकारी बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने दी.