कटिहार : मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक वर्षा एवं ओलाववृष्टि की संभावना जतायी है. मौसम विभाग की ओर से जारी संभावना को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है. विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी अंचल पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देश का हवाला देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक वर्षा एवं ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी अंचल पदाधिकारी को उक्त अवधि में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
आपदा प्रबंधन प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी सीओ को संभावित वर्षा एवं ओलावृष्टि को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सीओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर वर्षा एवं ओलावृष्टि होती है तथा उसकी वजह से फसल का नुकसान होता है तो मुआवजा को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. साथ ही आम लोगों को भी सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की.