मनिहारी : जमीन के लालच में अंधे पुत्र ने मंगलवार को अपनी मां की हत्या कर दी. यह मनिहारी में इस प्रकार का दूसरा मामला सामने आया है. जिस माता-पिता ने अपने पुत्र को लाड़ प्यार से पाला बड़े होकर वही उनकी हत्या का कारण बना. मनिहारी थाना के पागलबाड़ी में 27 दिसंबर 2017 को बेटे व पतोहु पर 80 वर्षीय वृद्ध सत्यनारायण साह की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा था. जमीन विवाद में ही हत्या हुई थी. इस घटना में आरोपित पुत्र और पतोहु को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मंडल ने इस मामले में मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब मनिहारी के जगवाटी में पुत्र गोपाल गुप्ता ने अपनी मां मुन्नी देवी की हत्या पीट-पीट कर कर दी. पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से गांव वाले भी सदमे में हैं. आरोपित पुत्र अपनी मां पर जबरन जमीन बेचने का दबाव बनाता था, लेकिन मां जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थी. इसके कारण वह लगातार मारपीट करता था. मारपीट से ही उसकी मौत हो गयी.