प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के लिए ग्यारह महिलाओं ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा कुमारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी आभा सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के लिए 11 महिलाओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है. एक अध्यक्ष पद के लिए माला देवी सचिव पद में नवमी देवी कोषाध्यक्ष में चुन्नी देवी सदस्य पद में कल नौ महिलाओं ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति गठन के लिए 10 मार्च को प्रकाशन किया था. 26 एवं 27 मार्च को नामांकन पर्चा दाखिल किया. 28 मार्च को सवींक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी के नाम आपसी एवं प्रतीक चिन्ह 2 अप्रैल को आवंटित कराया जायेगा. 9 अप्रैल को मतदान करायी जायेगी. उसी दिन मतगणना करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है