17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार-एनजेपी रेल खंड पर पांच ट्रेनों का परिचालन

कटिहार : कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर 21 दिनों के बाद रविवार को पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. सबसे पहले डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कराया गया. कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:35 बजे 12424 राजधानी ट्रेन पहुंची. प्लेटफार्म संख्या एक से 10:55 बजे डीआरएम सीपी गुप्ता, सीनियर डीओएम बी बंनकरण, सीनियर डीएसओ […]

कटिहार : कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर 21 दिनों के बाद रविवार को पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. सबसे पहले डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कराया गया. कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:35 बजे 12424 राजधानी ट्रेन पहुंची. प्लेटफार्म संख्या एक से 10:55 बजे डीआरएम सीपी गुप्ता, सीनियर डीओएम बी बंनकरण, सीनियर डीएसओ पवन कुमार, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा राजधानी ट्रेन के इंजन पर सवार होकर ट्रेन को तेलता क्षतिग्रस्त रेल ट्रेक को पार करने रवाना हुए.
यह ट्रेन एनजेपी होते हुए डिब्रूगढ़ तक जायेगी. सीनियर डीसीएम डीके मिश्रा ने बताया कि न्यू दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सहित 88 ट्रेनों का परिचालन भीषण बाढ़ के पानी से तेलता ब्रिज संख्या 133 के निकट रेल पटरी के बह जाने से 13 अगस्त से ही रोक दिया गया था.
13 अगस्त से इस खंड की सभी रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया था. सीनियर डीसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक की मरम्मत करते हुए ट्रायल के रूप में पूर्व में दो मालगाड़ी का परिचालन किया गया. पटरी की स्थिति दुरुस्त होने के बाद 21 दिनों के बाद रविवार को पांच ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है.
जिसमें न्यू दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी अप व डाउन, कामरूप अप एक्सप्रेस एवं नार्थ इस्ट अप व डाउन ट्रेन का परिचालन किया गया है. उन्होंने बताया कि हेड क्वार्टर मालेगांव से निर्देश मिलने के बाद आगे और ट्रेनों परिचालन किया जायेगा. आज परिचालन शुरू होने पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से क्षतिग्रस्त जगह पर ट्रेन का परिचालन कराया गया है. बेहतर तरीके से पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेलवे के अधिकारियों में तनाव थोड़ा कम हुआ है.
चूंकि 21 दिनों से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहने की वजह से रेल मंत्रालय से रेल पटरी दुरुस्त कर ट्रेनों का परिचालन का दवाब था. ट्रेन की पटरी को दुरुस्त करने के लिए सेना के जवानों का भी रेलवे को सहयोग लेना पड़ा था. तब जाकर 21 दिनों में कामचलाऊ ट्रेन परिचालन हो सका है.
22वें दिन पांच ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
कटिहार-एनजीपी रेलखंड में 22वें दिन पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका है. अब भी करीब 82 ट्रेनों का परिचालन अवरूद्ध है. बाढ़ में तेलता ब्रिज बह गया था. इससे पूर्वोत्तर भारत का रेल संपर्क कटिहार के बाद भंग हो गया. लंबी दूरी की ट्रेनों सहित राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस रेलखंड पर रेल का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता सरल एवं सुगम नहीं रहने के कारण लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें