कुरसेला(कटिहार) : बुधवार को कुरसेला नया चौक एनएच-31 के बस पड़ाव पर बस में यात्रा कर रहे एक यात्री को चोटीकटवा के संदेह में नीचे उतार कर भीड़ ने जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची कुरसेला थाना पुलिस ने भीड़ से यात्री को निकाल कर उसकी जान बचायी.
Advertisement
चोटीकटवा के संदेह में यात्री की बेरहमी से कर दी पिटाई
कुरसेला(कटिहार) : बुधवार को कुरसेला नया चौक एनएच-31 के बस पड़ाव पर बस में यात्रा कर रहे एक यात्री को चोटीकटवा के संदेह में नीचे उतार कर भीड़ ने जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची कुरसेला थाना पुलिस ने भीड़ से यात्री को निकाल कर उसकी जान बचायी. समय पर पुलिस नहीं पहुंचती […]
समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद भीड़ उसे
चोटीकटवा के संदेह…
पीट-पीट कर मार ही डालती. पिटाई से घायल यात्री की स्थिति गंभीर हो गयी थी. पुलिस उक्त यात्री को थाने लेकर आयी. थाने में भी सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने यात्री के झोले से थोड़ा सा कटे हुए बाल, तराजू व बटखरा पाया. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर से बाल खरीदने का काम करता है. पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बसरुउल हक मुर्शिदाबाद ब्रह्ममपुर पश्चिम बंगाल बताया. थाने पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सुरक्षा के तहत उसे पोठिया ओपी लेकर चले गये. इसके कुछ देर बाद थाने में लगी भीड़ हटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement