बारसोई. आबादपुर थाना क्षेत्र के काजीटोला चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए केश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई, जब दुकानदार ने दुकान खोली. पीड़ित दुकानदार जोहा ने बताया कि रात के अंधेरे में अज्ञात चोर मुंह ढककर दुकान में घुसे और पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद काउंटर में रखे लगभग डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही आबादपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस दुकान व आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

