Kanhaiya Kumar Yatra: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी है. इसको लेकर कन्हैया की यह पलायन रोको नौकरी दो यात्रा अहम मानी जा रही है. शनिवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया कर्मियों से बातचीत की. शहर में पदयात्रा के दौरान सरैयागंज टावर आने के क्रम में कन्हैया ने यूबी टावर के पास नंदू की सत्तू दुकान से दो गिलास सत्तू पिया. सत्तू पीने के बाद उन्होंने दुकानदार को 500 रुपये दिए. सत्तू दुकानदार ने रुपये लेने से इनकार किया, लेकिन कन्हैया ने कहा कि आप रख लीजिये. कन्हैया का इस तरीके से बीच मार्केट में रुकना और सत्तू दुकान पर सत्तू पीना काफी चर्चा में रहा. उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे.
कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने में जुटे कन्हैया
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बिहार में अपनी स्थित मजबूत करने को लेकर कन्हैया कुमार को इस पलायन रोको नौकरी दो यात्रा का अगुआ बना कर भेजा है. कन्हैया बिहार में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों से भी संवाद करते हैं. कन्हैया का कहना है कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य पलायन और रोजगार पर बात करना है. लोग इस पदयात्रा को विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. इसे कांग्रेस की तैयारी का अहम हिस्सा मान रहे हैं.
कन्हैया कुमार की पदयात्रा से परेशान आरजेडी
वहीं दूसरी तरफ, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टी आरजेडी को लगातार झटके दे रही है. कांग्रेस ने बीते दिनों अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर राजेश कुमार को पार्टी की कमान सौंप दी. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने पहली बार इस तरह का कोई फैसला लिया है, जिससे आरजेडी असहज महसूस कर रही है. एक तरह कांग्रेस ने अपने नेता कन्हैया कुमार की अगुवाई में बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शुरू किया है. इस यात्रा की वजह से भी आरजेडी परेशान दिख रही है. हालांकि, मुख्य विपक्षी दल के नेता खुलकर कुछ बोल नहीं रहे हैं.