मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव के समीप बिजली पोल पर तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि, बिजली विभाग द्वारा करेंट से मौत होने की बात से इंकार किया गया है. इधर, नाराज परिजनों ने अस्पताल में पहुंच संवेदक से नोकझोंक भी की, जिन्हें थानाध्यक्ष द्वारा समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मृतक युवक कुदरा थाना क्षेत्र के भरिगावा गांव निवासी सरयू चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र भानु कुमार बताया जाता है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार, मृतक युवक मोहनिया के शक्ति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर मोहम्मद खुल खान के साथ पिछले छह माह से पोल गाड़ने व तार जोड़ने का कार्य करता था. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी मोहनिया के चौरसिया फीडर से 200 मीटर दक्षिण पोल पर तार जोड़ने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान विभागीय व संवेदक की लापरवाही से पोल पर कार्य कर रहा युवक बिजली करेंट की चपेट में आ गया, जिसे आननफानन में साथ में कार्य कर रहे कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां डाॅक्टर द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इधर, मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन द्वारा अस्पताल में उपस्थित संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगा नोकझोंक करने लगे. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इस मामले में मृतक युवक के पिता द्वारा संवेदक और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोहनिया थाना में आवेदन दिया गया है. जबकि, विभाग का कहना हैं कि अभी नया पोल और तार जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और बिजली सप्लाई शुरू ही नहीं की गयी है तो कैसे बिजली से करेंट लगेगा, आकाशीय बिजली से मौत हुई है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया एक युवक की मौत हुई है. मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर हो पायेगा. परिजन हंगामा नहीं किये थे, वे थोड़ा असंतुष्ट थे, जिन्हें समझाया गया तब शांत हो गये. मामले की जांच की जा रही हैं. #क्या कहते हैं चौरसिया जेई इस संबंध में चौरसिया जेई ने बताया की अभी नया पोल और तार का कार्य किया जा रहा था, जिसका लाइन भी शुरू नहीं हुआ था तो बिजली करंट से मौत की बात कैसे हो सकती है. आकाशीय बिजली से मौत हुयी है, बिजली करंट से नहीं हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है