भभुआ कार्यालय. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब बिहार सरकार ने मेदांता पटना से चार गंभीर किस्म के बीमारियों का नि:शुल्क इलाज के लिए करार किया है. इसके तहत कैंसर, हृदय रोग, किडनी व न्यूरो से संबंधित बीमारियों से ग्रसित गंभीर मरीजों को अब पटना के मेदांता हॉस्पिटल में मुफ्त में इलाज होगा. जो भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उन्हें इसके लिए भभुआ के सदर अस्पताल में संपर्क करना होगा. इसके बाद यहां से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा मेदांता पटना के लिए रेफर किया जायेगा, जहां पर उक्त चार रोग से संबंधित मरीजों का पूरी तरह से मुफ्त में इलाज मेदांता की ओर से किया जायेगा. = जांच से लेकर भर्ती चार्ज तक होगा पूरी तरह से नि:शुल्क इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन चन्देश्वरी रज्जक ने बताया कि बिहार सरकार व मेदांता हॉस्पिटल के बीच एक करार हुआ है इसके तहत हृदय रोग किडनी रोग कैंसर व न्यूरो से संबंधित बीमारियों का जो गरीब मरीज होंगे, उनका पूरी तरह से मुफ्त इलाज किया जायेगा. अच्छा स्वास्थ्य हर नागरिक का अधिकार है. इसको ध्यान में रखते हुए वैसे गरीब मरीज, जो कि गंभीर बीमारियों का खर्चा उठाने में विफल हैं, उन्हें बेहतर इलाज देने के उद्देश्य से बिहार सरकार के द्वारा मेदांता हॉस्पिटल के साथ करार किया गया है. इस कार के तहत मरीज को सर्जरी जांच दवाइयां से लेकर अस्पताल में भर्ती होने का चार्ज पूरी तरह से मुक्त है. इसमें मरीज को किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. मेदांता अस्पताल में उपचार बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा. = आधार कार्ड व बीपीएल कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी सिविल सर्जन चन्देश्वरी रजक ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जो मेदांता हॉस्पिटल के साथ करार किया गया है, उसके मुताबिक उक्त चार बीमारियों का मुफ्त में इलाज उन्हीं लोगों का किया जायेगा, जो की काफी गरीब है. इसके लिए मरीज के पास आधार कार्ड व बीपीएल कार्ड का होना आवश्यक है, जो भी गरीब मरीज इन चार बीमारियों से ग्रसित हैं. वह आधार कार्ड व बीपीएल कार्ड लेकर स्वास्थ्य विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं. उन्हें सदर अस्पताल से प्राथमिक जांच के बाद मेदांता पटना के लिए रेफर किया जायेगा. जब वह मरीज सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद अपने कागजात को लेकर मेदांता पटना पहुंचेगा, तो उसका वहां पर मुफ्त में इलाज किया जायेगा. वहां पर उक्त मरीज का किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. = गरीब मरीजों के लिए काफी लाभकारी है यह करार सिविल सर्जन चन्देश्वरी रजक ने बताया कि बिहार सरकार का मेदांता अस्पताल के साथ चार बीमारियों को लेकर किया गया उक्त करार गरीब मरीजों के लिए काफी लाभकारी है. आये दिन काफी गरीब किस्म के लोग उक्त बीमारियों के इलाज के लिए पैसे के अभाव में काफी परेशान रहते थे. हमारे जिले में खासकर उक्त चार बीमारियों के काफी संख्या में गरीब मरीज है, उन्हें इस करार का काफी लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

