19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को योजनाओं के प्रति किया जागरूक

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उनके अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भभुआ सदर… बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उनके अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक, जैसे कि मनरेगा मजदूर, निर्माण श्रमिक, घरेलू कामगार, छोटे दुकानदार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता प्रभाकर दूबे और अधिकार मित्र भान जी तिवारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन कामगारों को उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें. कार्यक्रम में उपस्थित विधि विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित विभिन्न कानूनों, जैसे कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम, भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम, और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, इ-श्रम पोर्टल के लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. विशेषज्ञों ने श्रमिकों के सवालों के जवाब भी दिये और उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया समझायी. पंचायत के मुखिया ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इससे निचले स्तर तक के श्रमिकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में प्रखंड के प्रतिनिधि व आम जनता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि उन्हें इससे अपने अधिकारों को समझने और उनका लाभ उठाने में मदद मिलेगी. …भगवानपुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel