32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के कैमूर में बच्चे को लावारिस छोड़ भागी महिला, लोगों ने पुलिस को सौंपा, जानें पूरा मामला

कैमूर के मोहनियां में रविवार की शाम एक लावारिस बच्चा बरामद हुआ. लोगों ने रोते हुए बच्चे को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने लगे गयी है. वहां से बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जायेगा.

कैमूर. कैमूर के मोहनियां में रविवार की शाम एक लावारिस बच्चा बरामद हुआ. लोगों ने रोते हुए बच्चे को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने लगे गयी है. वहां से बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जायेगा. बताया जाता है कि एक महिला बच्चे को लावारिस छोड़ भाग गयी. वो बच्चे की मां थी या कोई और इसका अब तक पता नहीं चला है. महिला की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों का कहना है कि कए महिला 2 साल के मासूम लड़के को रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बिठा कर खूद रफूचक्कर हो गयी. बच्चे को रोता पाकर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घंटों किया गया महिला का इंतजार

पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक महिला अपने साथ एक दो साल के बच्चे को लेकर ओवर ब्रिज के नीचे आयी. थोड़ी देर बाद वो बच्चे को वहीं छोड़कर कहीं चली गयी. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उस तरफ गया. लोगों को लगा कि महिला बाथरुम गयी होगी, लौटकर आएगी. लेकिन जब काफी देर हो गया और महिला बच्चे को लेने नहीं पहुंची तो लोगों को महिला के भाग जाने का अंदेशा हुआ. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बच्चे को रोता देख उसे गोद में उठा लिया. काफी देर तक मां के आने का इंतजार किया गया. जब महिला नहीं लौटी, तब लोगों ने इसकी सूचना डायन 112 को दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बच्चे को सौंप दिया. पुलिस बच्चे को अपने साथ मोहनियां थाने ले गयी. इसके बाद इसकी सूचना चाइल्डलाइन को दी गयी. पुलिस ने बताया कि बच्चे को चाइल्डलाइन को सौंपा जाएगा.

महिला की अब तक नहीं हुआ पहचान

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए आयी थी और डड़वा ओवर ब्रिज के नीचे बच्चे को बिठाकर कहीं चली गयी. उन्हें लगा कि बाथरुम गयी होगी आ जाएगी, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी वह अपने कलेजे के टुकड़े को लेने नहीं पहुंची. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. महिला कौन थी और कहां से आयी थी इस संबंध में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें