कुदरा. प्रखंड के गोलउडीह-डीहरा सड़क इन दिनों बदहाली के कगार पर पहुंच गया है. कैमूर को रोहतास जिले से जोड़ने वाली गड्ढे युक्त सड़क पर इन दिनों हुई भारी बारिश से जगह-जगह पर पानी भर गया है, जिससे वाहनों के साथ राहगीरों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि सड़क के टूटने से यात्री बसों का भी परिचालन बंद हो गया है. जबकि, इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. मालूम हो फोरलेन सड़क के पछाहगंज से निकली यह सड़क कैमूर के कई गांवों को जोड़ते रोहतास जिले में प्रवेश कर जाती है. इतनी महत्वपूर्ण सड़क की दुर्दशा देख लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे स्थित गोलउडीह व तरहनी गांव के पास तो सड़क की स्थित और भी दयनीय हो गयी है, इन गांवों में सड़क के किनारे स्थित घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है, जिससे गर्मी के दिनों में भी जलजमाव का नजारा रहता है. वहीं, दो दिन हुइ्र झमाझम बारिश से सड़क पर हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि यात्री बसों का तो परिचालन ठप ही है. बाइक चालक भी अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क जर्जर होने से प्रतिदिन स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी गयी है, लेकिन सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. # जर्जर सड़क के चलते यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह बाधित # बारिश के चलते सड़क की स्थिति नारकीय, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

