भभुआ सदर. पिछले 24 घंटे से जारी लगातार बारिश से जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से एक तरफ कई जगह घरों और दुकानों में पानी घुस गया, तो कई मुहल्ले की सड़कें भी लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हो गयी. इधर, 24 घंटे से जारी लगातार बरसात से शहर से गुजरने वाली सुवरन नदी और पहड़िया दायां केनाल नहर भी उफान पर आ गयी है. पहड़िया नहर के उफान पर रहने के चलते शहर के वार्ड पांच स्थित कई घरों में पानी घुस गया. इधर, गुरुवार सुबह से जारी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने भभुआ शहर को पानी पानी कर दिया, जिसके चलते गली, मुहल्लों सहित सभी सड़कों पर जगह जगह हुए जलजमाव ने लोगों का चलना फिरना भी दुश्वार हो गया. बारिश के पानी से शहर की मुख्य सड़कों सहित समाहरणालय के बाहर, सदर अस्पताल, पुराना प्रखंड कार्यालय, सब्जी मंडी रोड, एकता चौक आदि जगहों पर भयंकर जलजमाव हो गया और इन जगहों पर लोगों को बरसात और नाले के मिश्रण पानी से होकर जाना पड़ा. इस दौरान एकता चौक पर इतना पानी भर गया कि दोपहिया निकलना तो दूर पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया. भारी बारिश से सड़कें जहां तालाब बन गयी, वहीं शहर का एक भी मार्ग ऐसा नहीं बचा जिससे बारिश के पानी का तेज बहाव नहीं हो रहा हो. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. = लचर व्यवस्था से शहर की स्थिति नारकीय एक ओर जहां शहरवासी भभुआ को स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं नप प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण शहर की स्थिति काफी नारकीय बन गयी है़. भारी या लगातार बारिश से स्थिति यह हो चली है कि शहर के नाले एक घंटे की बारिश को भी बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं रह गयी है़. नगर पर्षद की बदहाल व्यवस्था के कारण गुरुवार को 24 घंटे की रिमझिम और हल्की बारिश भी शहर पर भारी पड़ गयी़. पहले से जाम पड़े नालियों ने दम तोड़ दिया और बारिश का पानी नाले के बदले सड़कों के ऊपर से गुजरने लगा. = भारी बारिश से कई मुहल्लों में जलजमाव वैसे तो लगातार झमाझम हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर दी है़. लेकिन, बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी है़. लगातार बारिश के चलते शहर के एकता चौक से पटेल चौक तक जलजमाव के कारण पैदल राहगीरों का गुजरना तो दूर वाहनों तक की आवाजाही रुक गया. वहीं, पुराना चौक से उत्तर मुहल्ला जाने वाले मार्ग में सड़क पर दो फुट से भी अधिक पानी बह रहा था, जहां सड़क व नाले का कोई पता ही नहीं चल रहा था़ इतना ही नहीं शहर के सब्जी मंडी, पुराना बाजार, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप, चकबंदी रोड, छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड, वीआइपी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, भभुआ ब्लॉक सहित अन्य मार्गों में जल जमाव की स्थिति शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी. –24 घंटे से जारी लगातार बारिश से जिलेभर में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त एकता चौक, शिक्षा विभाग, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय सहित शहर की सड़कों पर भारी जलजमाव = 24 घंटे की बारिश से जाम पड़े नालों ने बयान कर दी नप की बदहाली, सड़कें बनीं तालाब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

