21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होगा मतदान, 13 से नामांकन

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिले भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है.

भभुआ नगर. आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिले भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की तारीख घोषित किये जाने के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में सोमवार को प्रेसवार्ता कर कैमूर के चारों विधानसभा सीटों के होने वाले नॉमिनेशन से लेकर मतदान की तिथि से संबंधित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने की बात कही और मतदान के दौरान मतदाताओं को दी जाने वालीं सुविधाओं के बारे में भी बताया. प्रेसवार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के चारों विधानसभा रामगढ़, मोहनिया, भभुआ व चैनपुर सीट पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के अनुसार 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होते ही 13 अक्तूबर से उम्मीदवारों के नामांकन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. 21 अक्तूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जायेगी. 23 अक्तूबर को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है. कैमूर जिले के चारों विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. 14 नवंबर को कैमूर के चारों विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. प्रे वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूरे बिहार में दो चरणों में मतदान होगा. दूसरे चरण के तहत कैमूर जिले के चारों विधानसभा सीट पर मतदान होगा. = जिले के 11 लाख 72 हजार 342 मतदाता करेंगे मतदान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा जिले के 11 लाख 72 हजार 342 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 86 हजार 343, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 77 हजार 460, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 80 हजार 57 और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 28 हजार 482 मतदाता मतदान करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर 6 लाख 19 हजार 901 पुरुष, तो 5 लाख 49 हजार 425 महिला मतदाता मतदान करेंगे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 306 पुरुष व 1 लाख 33 हजार 973 महिला मतदाता मतदान करेंगे. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 46 हजार 523 पुरुष व 1 लाख 30 हजार 224 महिला, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 48 हजार 119 पुरुष व 1 लाख 31 हजार 134 महिला और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 73 हजार 953 पुरुष व 1 लाख 54 हजार 94 महिला मतदाता मतदान करेंगे. = अराजक तत्वों व हिस्ट्रीशीटरों पर रहेगी कड़ी नजर : एसपी प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसकी पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. एसपी ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों व अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और साथ ही कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे कानून का उल्लंघन हो. पुलिस अधीक्षक ने भी जिले वासियों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि राज्य और जिला के बॉर्डर पर जांच के लिए नाकेबंदी की जायेगी और हर हिस्ट्रीशीटर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रहेगी. मतदान के लिए 72 कंपनियों को मांग की गयी है, जिसमें जिले में आठ अर्धसैनिक बल की कंपनियां पहुंच चुकी है. साथ ही लगातार वाहन जांच से लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel