21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News :उत्तर प्रदेश ने भभुआ को दो गोल से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

हर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय कैमूर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया बनाम बिहार के फुटबॉल क्लब भभुआ के बीच खेला गया़ इसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया की टीम ने दो गोल फुटबॉल क्लब भभुआ में दाग कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.

भभुआ नगर. शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय कैमूर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया बनाम बिहार के फुटबॉल क्लब भभुआ के बीच खेला गया़ इसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया की टीम ने दो गोल फुटबॉल क्लब भभुआ में दाग कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, नगरर्ग्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मंटू सिंह पटेल व आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इधर, मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी आक्रामक दिखे, दोनों ओर से कई बार खिलाड़ियों द्वारा गोल पोस्ट में गेंद डालने का प्रयास किया गया, लेकिन मध्यांतर से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल पोस्ट में एक भी गोल नहीं कर सके. हालांकि, मध्यांतर के बाद खेल प्रारंभ होते ही उत्तर प्रदेश के देवरिया की टीम आक्रामक हो गयी और मैच प्रारंभ होने के ठीक 10 मिनट बाद ही फुटबॉल क्लब भभुआ में एक गोल दाग कर मैच में बढ़त ले ली, साथ ही इसके तत्काल बाद एक और गोल देवरिया की टीम ने भभुआ में दाग कर मैच में 2-0 से बढ़त बना ली. इधर, भभुआ की टीम के खिलाड़ी भी गोल होने के बाद काफी आक्रामक हो गये और लगातार गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैमूर गोल्ड कप का आगाज विगत 28 फरवरी से हुआ था. इसमें पहला सेमीफाइनल 28 फरवरी को भभुआ फुटबॉल क्लब व नेपाल के बीच खेला गया था. इसमें टाई ब्रेकर में भभुआ की टीम ने नेपाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरा सेमीफाइनल मैच एक मार्च को देवरिया बनाम उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया था, जिसमें देवरिया उत्तर प्रदेश की टीम ने असम गुवाहाटी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव राम प्रसाद ने निभायी. सहायक रेफरी की भूमिका रोशन अली व राजू गद्दी ने निभायी. साथ ही फोर्थ रेफरी की भूमिका अयूब अली व उद्घोषक की भूमिका निर्मल सिंह यादव ने निभायी. इस दौरान आयोजन समिति के सचिव कृष्णा पटेल, कोषाध्यक्ष मुन्ना पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, भभुआ टीम के कोच भीम यादव, कबीर अली, डॉ रवि रंजन प्रकाश, बिरजू पटेल, जेपी सिंह, एएस आई संजय यादव, शिक्षक संजय यादव आदि लोगों ने मैच के आयोजन में भरपूर योगदान दिया. = मैच देखने के लिए खचाखच भरा था स्टेडियम फुटबॉल के ब्राजील कहे जाने वाला कैमूर में फुटबॉल मैच देखने के लिए दर्शकों का जन सैलाब उमड़ जाता है, कुछ ऐसा ही देखने को रविवार को भी मिला. कैमूर गोल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान जगजीवन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया था. दर्शक भी अपनी अपनी जगह से खिलाड़ियों का खेल शांतिपूर्वक देख रहे थे. हालांकि, खिलाड़ियों को आक्रामक देख दर्शकों ने भी बीच-बीच में तालियों से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा रहे थे. = फुटबॉल खेल का किया जा रहा था लाइव प्रसारण कैमूर गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था. दर्शक स्टेडियम के साथ-साथ घर बैठकर भी फुटबॉल टूर्नामेंट काे लाइव देख रहे थे और मैच का आनंद उठा रहे थे. हालांकि, लाइव प्रसारण रहने के बाद भी दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel