#एमपी कॉलेज के ग्राउंड पर खेला गया फाइनल मैच, पुसौली को पांच विकेट से हराया मोहनिया शहर. हीरो चैंपियन लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में देवहलिया डेयरडेविल्स ने पुसौली वारियर्स को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मालूम हो कि लीग के फाइनल मैच में पुसौली वारियर्स के कप्तान ओम बिंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुसौली वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी. टीम की ओर से राहुल ने 32 रन, हिमांशु ने 28 रन और भोलू ने 18 रन का योगदान दिया. देवहलिया डेयरडेविल्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रूद्र प्रताप सिंह ने पांच विकेट झटके. ओम बिंद ने तीन विकेट, जबकि शेषनाथ और सूरज प्रसाद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवहलिया डेयरडेविल्स की टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 106 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया. टीम की जीत में ओम बिंद ने नाबाद 29 रन, मोहित ने 25 रन और ऋषि ने नाबाद 21 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. पुसौली वारियर्स की ओर से गेंदबाजी में बाबूधन, इश्तेकार, तौफीक और प्रेम को 1-1 विकेट मिला. अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (पांच विकेट) के लिए रूद्र प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पूरे टूर्नामेंट में 169 रन और 6 विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ओम बिंद को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी मुन्ना जी के द्वारा प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका दीवाकर पांडेय व पुनीत ने निभायी. फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस सिंह, अजय कुमार, संतोष वर्मा, मुन्ना, संजय प्रेमी, बिट्टू सिंह, मेराज आलम, उदय सिंह, रवि शंकर वर्मा, अरुण चौबे उर्फ गुड्डू चौबे, विशेष जी, इंद्रजीत वर्मा, विवेक सिंह और अर्जुन चौबे सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे. फाइनल मैच के साथ ही हीरो चैम्पियन लीग 2025 का सफल समापन हुआ और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का भरपूर आनंद मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

