23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

रामपुर प्रखंड में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क बदहाल

रामपुर प्रखंड में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क बदहाल जगह-जगह गड्ढे और जलजमाव से आवागमन बन गया है खतरनाक रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पछेहरा गांव से बसिनी गांव, गंगापुर होते हुए आरडी चौरासी तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. करीब तीन किलोमीटर लंबी यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क दो जिलों सहित दर्जनों गांवों को सोन उच्चस्तरीय नहर बेलाव चेनारी मार्ग से जोड़ती है, लेकिन अब इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. सड़क पर दर्जनों स्थानों पर दरारें पड़ गयी हैं और गड्ढे उभर आये हैं. बसिनी गांव में स्थिति और भी गंभीर है, जहां घरों की गंदी नालियों का पानी सड़क पर जमा हो रहा है. इससे सड़क पर कीचड़ फैल गया है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. बसिनी गांव के ग्रामीण बिहारी पांडेय, अनिल सिंह, पिंटू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पूर्व में सड़क के नीचे खेत पटवन के लिए होम पाइप लगाया गया था, जो टूट गया है. इसको लेकर विभाग से संपर्क किया गया था और पाइप लगाने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक नया होम पाइप नहीं लगाया गया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के समय ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे, लेकिन संवेदक द्वारा आनाकानी करते हुए निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया. नतीजा यह हुआ कि लगभग छह माह में ही सड़क की पोल खुल गयी और कई स्थानों पर सड़क फटने के साथ धंस गयी. बाद में करीब तीन साल के बाद मरम्मत की गयी, लेकिन अब फिर से सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इस सड़क से पछेहरा, गंगापुर, बसिनी, ठाकुरहट, पीएनबी बैंक होते हुए आरडी चौरासी तक सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. यह मार्ग रोहतास और कैमूर जिले को भी जोड़ता है. बसिनी गांव में सड़क के बीचोंबीच गड्ढे उभर आने से आये दिन मोटरसाइकिल सवार, साइकिल चालक और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कीचड़ और गड्ढों के कारण कब कौन हादसे का शिकार हो जाए, कहना मुश्किल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel