भभुआ सदर. रविवार को एकाएक सड़क पर आये एक बच्चे को बचाने में बाइक सवार दो युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल हुए बाइक सवार युवक चैनपुर थानाक्षेत्र के सरपनी गांव निवासी नंदू राम का 18 वर्षीय बेटा महाबली कुमार और सुरेंद्र राम का बेटा सोनू कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में घायल हुए महाबली के परिजन ने बताया दोनों युवक हाटा बाजार से सुबह 11 बजे बाइक द्वारा अपने गांव वापस लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही सरपनी गांव के समीप पहुंचे, उसी वक्त सड़क पर एकाएक एक बच्चा आ गया. बच्चे को बचाने में बाइक अनियंत्रित होते हुए पलट गयी और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी ले जाया गया. यहां दोनों युवकों की हालत गंभीर और जख्म गहरे होने के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां भर्ती कर दोनों युवकों का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

