19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पसरा मातम

शनिवार की देर शाम करीब 10:30 बजे मोहनिया-रामगढ़ पथ पर अग्निशमन कार्यालय के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी

मोहनिया शहर…. शनिवार की देर शाम करीब 10:30 बजे मोहनिया-रामगढ़ पथ पर अग्निशमन कार्यालय के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों की पहचान मोहनिया थाना अंतर्गत बघिनी गांव निवासी राम चौधरी का पुत्र विरोधी पासी और डड़वा निवासी शंकर शर्मा का पुत्र शेरू शर्मा बताये जाते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक टेंट का काम करते थे, जो हरेक दिन की तरह शनिवार की देर शाम डड़वा से टेंट का काम कर अपने दूसरे साथी को बघिनी घर पर बाइक से पहुंचाने जा रहा था, तभी मोहनिया की तरफ आ रहा एक अज्ञात वाहन ने डड़वा स्थित शिव शक्ति धर्म कांटा के पास टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर धर्म कांटा पर काम करने वाले लोगों के द्वारा इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गयी. सूचना पर मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इधर, टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन को चालक लेकर फरार हो गया. घटना के सूचना पर रात में ही जिला पार्षद गीता पासी अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में रात में ही दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रात में जाने से मना कर रहे थे पिता# मोहनिया थाना क्षेत्र के अग्निशमन कार्यालय के समीप की घटना ने सभी को झकझोर दिया. मृतक युवक शेरू के वृद्ध पिता घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल रात में ही पहुंचे थे, जो रोते हुए बोल रहे थे कि अपने बेटे को मैंने मना किया था कि रहने दो रात हो गयी है, घर पर रह जाओ सुबह इसको छोड़ देना, लेकिन मेरा बात नहीं मानी और लेकर चले गया. मेरी बात मान लेता तो यह घटना नहीं होती. हमारा सबसे बड़ा बेटा था शेरू, जो मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था. घर में कमाने वाला केवल शेरू ही था. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष# इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे ने कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं. #शादी समारोह में टेंट लगा कर अपने साथी को छोड़ने जा रहा था बघिनी #दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया भभुआ दुखद. मोहनिया-रामगढ़ पथ पर अग्निशमन कार्यालय के पास हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel