भभुआ नगर. मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के दादर विद्यालय में बीपीएससी द्वारा कार्यरत शिक्षिका सरिता कुमारी व शिक्षक मोहम्मद जावेद अख्तर को तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी कर दोनों को निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया है. साथ ही निलंबन अवधि के दौरान दोनों शिक्षकों को कार्यालय भी आवंटित कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा है कि निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका सरिता कुमारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भगवानपुर आवंटित किया गया है, वहीं शिक्षक मोहम्मद जावेद अख्तर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चांद आवंटित किया गया. दोनों शिक्षक निलंबित अवधि के दौरान आवंटित किये गये कार्यालय में कार्य करेंगे. दरअसल, मामला यह है कि मोहनिया प्रखंड क्षेत्र स्थित दादर विद्यालय में विगत 13 मई को विद्युत कनेक्शन, पीने के पानी सहित अन्य मामलों को लेकर हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद जावेद अख्तर व शिक्षिका सरिता कुमारी और प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार छात्रों के सामने ही विद्यालय में आमने-सामने हो गये, जिससे पठन-पाठन का कार्य छोड़ कर कुछ देर के लिए विद्यालय युद्ध मैदान बन गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार यानी मध्य विद्यालय व हाइस्कूल के शिक्षक गुट बनकर आमने-सामने हो गये और बहस करने लगे, किसी तरह ग्रामीण व अन्य लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर, शिक्षकों द्वारा विद्यालय में आपस में झगड़ा करने का मामला शिक्षा विभाग पहुंचा, तो उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश देते हुए निर्देशित किया कि उक्त मामले की जांच कर आधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय पहुंचकर उक्त मामले की जांच की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय की जांच के बाद दी गयी रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया. गौरतलब है कि दादर हाइस्कूल में शिक्षकों की गुटबाजी हो गयी है. हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षक मध्य विद्यालय के शिक्षक के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहता है. मध्य विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी प्रधानाध्यापक के प्रभार में है, लेकिन सुमन कुमारी की बात हाइस्कूल के शिक्षक नहीं मानते हैं. इसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापिका द्वारा कई बार वरीय अधिकारियों को की जा चुकी है. हालांकि, विवाद के दिन प्रधानाध्यापिका अपना प्रभार अरविंद कुमार को देकर छुट्टी पर थी. = प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लटकी निलंबन की तलवार गौरतलब है कि शिक्षकों के साथ छात्रों के सामने बहस करने पर दादर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भी निलंबित किये जायेंगे. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे व डीपीओ कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संयुक्त रूप से नियोजन इकाई को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा कि दादर विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक का मनमानापन, कर्तव्य के प्रति लापरवाही व शिक्षक आचरण के प्रतिकूल व्यवहार व अनुशासनहीनता दिखता है, इसलिए तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाये. साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए एक कॉपी आधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि अनुशासनहीनता के मामले में दादर विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है