17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 2.5 किलो हेरोइन के साथ यूपी के दो सगे भाई गिरफ्तार

नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा पंप कैनाल नहर से पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो सगे भाई को 2.5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिन्हें गुरुवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया.

मोहनिया शहर. नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा पंप कैनाल नहर से पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो सगे भाई को 2.5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिन्हें गुरुवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के गाजीपुर जिला स्थित दिलदारनगर थाना के साठकुसी गांव निवासी मंगल सिंह कुशवाहा के 19 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार उर्फ रितेश व 26 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार बताया जाता है. इस मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा गुरुवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया की 22 अप्रैल को 8:30 बजे रात में नुआंव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अकोल्ही फील्ड के पास आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था. उसी दौरान अकोल्ही की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आने पर दोनों व्यक्ति को बाइक रोकने का इशारा किया गया, पर दोनों व्यक्ति बाइक को तेजी से चलाकर भागने लगे. भागने के कम में जैतपुरा पंप कैनाल नहर पथ पर अनियंत्रित होकर बाइक सहित दोनों गिर गये, जिसके कारण दोनों जख्मी भी हो गये तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों व्यक्ति को कब्जे में कर पुलिस ने जब भागने का कारण पूछा, तो दोनों ने बताया कि बाइक की डिक्की में हेरोइन है, जिसके कारण पुलिस को देख हमलोग भाग रहे थे. जब बाइक की तलाशी ली गया, तो डिक्की से प्लास्टिक के पांच पैकेट में हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया. इसके बाद बाइक के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया, जहां बरामद हेरोइन का वजन किया गया तो वजन 2.513 किलो पाया गया. इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया व घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. हेरोइन के साथ बाइक व मोबाइल भी बरामद नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुर पंप कैनाल के समीप से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हेरोइन के साथ पकड़े गये दो सगे भाइयों के पास से ढाई करोड़ के कीमत का हेरोइन जब्त बताया जाता है. इन लोगों के पास से 2.5 किलो हेरोइन के अलावा एक बाइक, दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान नुआंव थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआइ आशुतोष कुमार, सिपाही अजित महतो व धर्मपाल कुमार शामिल थे. # पांच हजार रुपये के लिए बिहिया पहुंचाने जा रहे थे हेरोइन नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुर पंप कैनाल के समीप से चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये बाइक सवार दो सगे भाई के पास से बरामद ढाई किलो हेरोइन के मामले में पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि यूपी के दिलदारनगर से हेरोइन का खेप लेकर भोजपुरी के बिहिया पहुंचने जा रहे थे, जिसके लिए पांच हजार रुपये लिया था. साथ ही बताया कि इसके पहले भी वे तीन से चार बार हेरोइन के खेप बिहिया पहुंचा चुके हैं. इस मामले में डीएसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास बिहिया में हेरोइन पहुंचाने जाने वाले थे, वहां की पुलिस से संपर्क कर वहां भी छापेमारी की जा रही है. इस धंधेबाजी में जो भी शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel