13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत

kaimur news. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत सबार-भभुआ मुख्य पथ पर बुधवार को झाली गांव के पश्चिम में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत सबार-भभुआ मुख्य पथ पर बुधवार को झाली गांव के पश्चिम में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को रामपुर पीएचसी में भेजा गया. इस दौरान रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये जाने के दौरान रास्ते में एक सात वर्षीया बच्ची की भी मौत हो गयी. इसके साथ मरनेवालों की संख्या दो हो गयी. वहीं, पीएचसी से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर, घटनास्थल पर लोगो की काफी भीड़ जुट गयी. साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र स्थित रायपुरचोर गांव के स्व सीता बिंद के 60 वर्षीय पुत्र रामचंद्र बिंद और बाजीपुर गांव के विंध्याचल बिंद की सात वर्षीया पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गयी. मृतक रामचंद्र बिंद और उनकी पत्नी अपनी बेटी की ससुराल बाजीपुर गांव आये हुए थे.

बड़वा पहाड़ी पर शिवमंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे लोग

सभी लोग बाजीपुर गांव से ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव स्थित बड़वा पहाड़ी पर महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेला और शिवमंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे. इस दौरान सबार-भभुआ मुख्य पथ के झाली गांव के पश्चिम छठ घाट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी. ट्रैक्टर पलटते ही ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. साथ ही घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. सड़क पर ही वाहन के पलटने से लगभग आधा घंटा तक जाम लगा रहा. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगो की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में रामपुर पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. फिर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा करा कर थाना भेज दिया गया.

हर मृतक के परिजन को मिलेगा पांच लाख मुआवजा

घटना की सूचना पर रामपुर पीएचसी में भभुआ एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, प्रभारी भगवानपुर बीडीओ दृष्टि पाठक पहुंचे. परिजनों से एसडीएम और एसडीपीओ ने जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत और 16 घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, बताया गया कि प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को पांच लाख मुआवजा और पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की सहायता दी जायेगी.

ये हुए हैं घायल

घायलों में रायपुरचोर गांव निवासी रामरती देवी (50) पति रामचंद्र बिंद, बाजीपुर निवासी छोटन बिंद के 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, लाला बिंद की 15 वर्षीय पुत्र आरती कुमारी, मोती बिंद की 45 वर्षीया पत्नी रीता देवी, मोती बिंद की 17 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी, 16 वर्षीया पुत्री प्रतिमा कुमारी, 14 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, शिवपरसन बिंद का पांच वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार, 13 वर्षीया पुत्री फूल कुमारी, राजगृही बिंद की 12 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी, 16 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, विक्रमा बिंद की 10 वर्षीया पुत्री एकमी कुमारी, आठ साल की पुत्री फूला कुमारी, महेश बिंद की 18 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी, छोटन बिंद का 10 वर्षीय पुत्र परमेश्वर कुमार हैं.

कहते हैं एसडीपीओ शिवशंकर कुमार

इस मामले में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि बड़वा पहाड़ी पर मेला घूमने के लिए जा रहा श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें एक बच्ची और वृद्ध की मौत हो गयी है. साथ ही 16 लोग घायल हो गये हैं. रामपुर पीएचसी से इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. ट्रैक्टर चालक नाबालिग था, जिस पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों मृतकों के शव को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

इस मामले में रामपुर पीएचसी प्रभारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से एक बच्ची और वृद्ध की मौत हो गयी है. घायलों काे रामपुर पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन रामपुर पीएचसी पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. रायपुरचोर गांव के मृतक रामचंद्र बिंद के पुत्र रोते-रोते बेहोश हो जा रहा थे, जिन्हें महिलाओं द्वारा पानी के छींटे डाल कर होश में लाया गया. फिर भी वह पिता के वियोग में रोते हुए बेसुध होकर भागने लग रहे थे. मृतक बच्ची की मां सुनीता देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक रामचंद्र बिंद की पत्नी की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, मृतक रामचंद्र बिंद की पत्नी रामरती देवी को गंभीर हालत में भभुआ सदर अस्पताल से इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. रामचंद्र के दो पुत्र और एक पुत्री है. इनमें बड़ा पुत्र गुड्डू बिंद (35), अरविंद बिंद (29) और पुत्री उर्मिला देवी (25) है. मृतक मजदूरी का काम करते थे. वहीं, मृतका रिया कुमारी दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी. प्रिया कुमारी तीन साल और छोटा भाई बुधु कुमार दो साल का बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel