मोहनिया शहर. स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बहुआरा गांव निवासी राधा साह का पुत्र विजय कुमार गुप्ता बताया जाता है. पुलिस के अनुसार, विजय कुमार गुप्ता को उसके घर से दो कार्टून में रखी 18 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

