19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर क्रिकेट लीग में ट्रॉफी फाइटर की शानदार जीत, भारतीय दीव भी विजयी

जूनियर क्रिकेट लीग का सत्रहवां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी और ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ

ट्रॉफी फाइटर ने कैमूर सीए को 76 रन से हराया भारतीय दीव ने विनर क्लब को छह विकेट से दी शिकस्त भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित व द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतिश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का सत्रहवां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी और ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इसमें ट्रॉफी फाइटर ने कैमूर सीए को 76 रन से हरा दिया. सुबह ट्राॅफी फाइटर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाने में सफल रही, जिसमें नितिन कुमार ने शानदार 72, जेपी पाल ने 40, अभिषेक ने 34 रन बनाये. कैमूर सीए की ओर से विकास कुमार ने शानदार 3 और शिवम मौर्य ने 2 विकेट प्राप्त किये. जवाब में कैमूर सीए की टीम महज 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें कप्तान सूरज कुमार ने 48 रन, आदर्श पुरषोत्तम ने 39, प्रदीप 34 और इशान मिश्रा ने 24 रन बनाये. ट्रॉफी फाइटर की ओर से सानू कुमार ने 4 और कुमार रोहित ने 3 विकेट लेने में सफल रहे. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रॉफी फाइटर के सानू कुमार को संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ जयभद्र झा ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग अनुभव सिंह व अंशु आर्या और स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया. इस दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, वरीय खिलाड़ी वसीम अली सहित कई दर्शक मौजूद रहे. उधर, महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया और भारतीय दीव क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. इसमें भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने विनर क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. विनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 93 रनों पर सिमट गयी. भारतीय दीव की ओर से प्रदीप मौर्या ने 4 विकेट, देवेंद्र कुमार ने 3 विकेट झटके. जवाब में भारतीय दीव ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय दीव के देवेंद्र कुमार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता उदय सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग हिमांशु व शेषनाथ तथा स्कोरिंग विजय सिंह ने किया. मैच के दौरान टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य रविशंकर वर्मा, पूर्व खिलाड़ी मेराज आलम यशवंत सिंह समेत कई अन्य खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे. आज बुधवार को जगजीवन स्टेडियम में विजन क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला ट्रॉफी फाइटर और एमपी कालेज में स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला भारतीय दीव के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel