रात्रि प्रहरी ने रंगे हाथों दबोचा, लोगों की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया भभुआ सदर. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में सोमवार देर रात चोरी करते एक चोर को वहां तैनात सुरक्षा प्रहरी ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला. पकड़े जाने के बाद मौके पर जुटे लोगों ने चोर की पहले जमकर पिटाई कर दी और फिर सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया. नगर पर्षद परिसर में चोरी करते धराया चोर भभुआ थाना क्षेत्र के नउआझोटी गांव निवासी बाबूलाल राम का बेटा नरोत्तम राम बताया जाता है. इस मामले में नप के रात्रि प्रहरी शशि शेखर सिंह के दिये जानकारी पर मंगलवार को नगर पर्षद के प्रधान सहायक जय प्रकाश तिवारी ने नगर थाने में चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि रात्रि प्रहरी की ड्यूटी शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक नगर पर्षद कार्यालय परिसर में रहती है. सोमवार को दो चोर नप परिसर में चोरी की नीयत से घुसे थे और वहां रखे लोहे को दोनों चोर काट रहे थे. इसी बीच आवाज होने पर जब रात्रि प्रहरी ने परिसर का मुआयना किया, तो दोनों चोर लोहा काटते मिल गये, जिसमें से एक चोर को रात्रि प्रहरी ने पकड़ लिया. लेकिन, दूसरा भाग निकला. इसके बाद पकड़े गये चोर को उसने एक कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना प्रधान सहायक को दी गयी थी. चोरी और चोर के पकड़े जाने के बाद इस मामले की प्राथमिकी प्रधान सहायक द्वारा दर्ज करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

