फोटो 1 आरपीएफ द्वारा किया गया आरोपी को गिरफ्तार प्रतिनिधि, मोहनिया शहर गया-डीडीयू मंडल स्थित मुठानी रेलवे स्टेशन पर रेलवे का सिग्नल केबल चोरी करने के मामले में आरपीएफ भभुआ रोड और सीआइबी डीडीयू की संयुक्त टीम ने मंगलवार की शाम दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपितों में भभुआ थाना क्षेत्र के सिवो गांव निवासी रामानंद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप पटेल व नारायण बिंद के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू बिंद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को डीडीयू के एसआइ नंद कुमार सिंह ने सूचना दी कि मुठानी रेलवे स्टेशन पर एनआइ का कार्य चल रहा है, जिसमें 1.5 एमएम स्क्वायर 12 कोर का सिग्नल केबल बिछाया गया था. पोल किलोमीटर संख्या 615/17 ए से 19 ए के बीच करीब 47 मीटर केबल चोरी कर ली गयी. इसकी सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रामजीलाल बुनकर के नेतृत्व में आरपीएफ अधिकारी व जवान पीके ओझा, एसके पांडे, अभिषेक कुमार यादव, आरक्षी केसर जमाल खान तथा सीआइबी के आरक्षी प्रमोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे, जहां घटनास्थल पर सिग्नल एसआइएम वर्कर नंद कुमार सिंह, स्टाफ महेश राम तथा रमेश कुमार मौजूद मिले. टीम ने आसपास खोजबीन के दौरान मुठानी स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 58 से करीब 250 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच नहर के पास एक गड्ढे से धुआं उठता दिखा. पास जाकर देखने पर दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें आरपीएफ टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में कांड संख्या 01/26 दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध धारा तीन रेल संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

